बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बुधवार को बिलासपुर प्रवास पर थे. मीडिया से बात करते हुए जयसिंह अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कई हमले किए. जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि" स्मृति ईरानी यूपी से सांसद है उन्हें वहां की चिंता करनी चाहिए और अगर छत्तीसगढ़ की ज्यादा चिंता हो रही है तो यहां से चुनाव लड़ लें. वैसे ही बीजेपी की प्रदेश में कम ही सीट है और आने वाले समय में सीट और कम हो सकती है इसलिए स्मृति ईरानी को बीजेपी की चिंता करनी चाहिए" उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की महतारी हुंकार रैली को फ्लाप शो करार दिया है. इतना ही नहीं मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने निकट भविष्य में होने वाले चुनाव के परिणाम की भविष्यवाणी भी कर डाली है. उन्होंने कहा कि" साल 2023 में छत्तीसगढ में होने वाले चुनाव में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को पटखनी देते हुए कांग्रेस अपनी सरकार बनाने वाली है." Jaisingh Agrawal target Smriti Irani
स्मृति ईरानी के नारे पर उठाए सवाल: जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि "स्मृति ईरानी ने एबीसी का नारा दिया. ऐसे में उन्हें पूरे 90 विधानसभा सीटों पर घूमना चाहिए था. तभी स्थिति का पता चल पता और आने वाले समय में बीजेपी की क्या स्थिति होगी इसका उन्हें अनुमान हो पाता." केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने A फॉर अमेठी, B फोर बिलासपुर और C फॉर छत्तीसगढ़ का बयान दिया था. इस पर जयसिंह अग्रवाल ने स्मृति ईरानी को छत्तीसगढ़ के 90 सीटों का दौरा करने की नसीहत दी.Jaisingh Agarwal visit to Bilaspur
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में महतारी हुंकार रैली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी अगुवाई
गुजरात चुनाव पर भी बोले जयसिंह अग्रवाल: जयसिंह अग्रवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव पर भी अपने बयान दिए. उन्होंने मीडिया रिपोर्ट को सिरे से खारिज करते हुए यह साफ कर दिया, कि आम आदमी पार्टी से उनका कोई मुकाबला नहीं और ना ही आप गुजरात में चुनाव जीतने वाले हैं. गुजरात चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा जयसिंह अग्रवाल ने किया.