ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना गाइड लाइन जारी: बिलासपुर में बढ़ाई गई कोरोना की ट्रेसिंग और टेस्टिंग - बिलासपुर जिला प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन को लेकर दिशा निर्देश

छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर को देखते हुए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. यहां कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी गई है. बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. बिलासपुर में कोरोना की ट्रेसिंग और टेस्टिंग बढ़ा दी गई है.

Health Department alert in Bilaspur
छत्तीसगढ़ में कोरोना गाइड लाइन जारी
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 8:56 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 12:02 AM IST

बिलासपुर: देश में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का अंदेशा देखते हुए कोविड गाइडलाइन जारी कर दी गई है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. बिलासपुर जिला प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टेस्टिंग और ट्रेसिंग तेज कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का सार्वजनिक स्थआनों पर पालन नहीं हो रहा है. जिला प्रशासन मास्क की चेकिंग कर रही है. लेकिन अब भी लोग लापरवाह दिख रहे हैं.

बिलासपुर में कोरोना की टेस्टिंग

बिलासपुर में कोविड-19 का गाइडलाइन जारी: अलर्ट जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश सभी जिलों में दिए हैं. सरकार के निर्देश के बाद जिला स्तर पर कोविड गाइडलाइन के पालन को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन ने इसके लिए विस्तृत निर्देश जारी किए हैं. जिसमें सार्वजनिक स्थानों में मास्क का उपयोग अनिवार्य किया गया है. साथ ही सार्वजनिक स्थानों में थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है. यही नहीं तमाम शासकीय अशासकीय संस्थानों में भी विशेष तौर पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और जांजगीर चांपा में जल्द लग सकता है 18 प्लस वालों को टीका

सीएमएचओ प्रमोद महाजन ने दी जानकारी: बिलासपुर में स्वास्थ्य महकमे को भी अलर्ट पर रहने कहा गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी एक बार फिर से टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ट्रेसिंग करने का काम शुरू कर दिया है. इसके लिए टीम बना दी गई है. सार्वजनिक स्थानों जिसमें विशेष तौर पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट में टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि प्रशासन के तमाम निर्देशों के बाद भी फिलहाल कोविड-19 का पालन होता नहीं दिख रहा है. सार्वजनिक स्थानों में भी लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं. वहीं जगह-जगह लोगों की भीड़ लगी हुई है. बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रमोद महाजन ने बताया कि "स्वास्थ्य विभाग जारी गाइड लाइन के पालन की व्यवस्था कर रही है. एहतियातन शहर में कोरोना की टेस्टिंग और ट्रेसिंग का काम तेज कर दिया गया है".

बिलासपुर: देश में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का अंदेशा देखते हुए कोविड गाइडलाइन जारी कर दी गई है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. बिलासपुर जिला प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टेस्टिंग और ट्रेसिंग तेज कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का सार्वजनिक स्थआनों पर पालन नहीं हो रहा है. जिला प्रशासन मास्क की चेकिंग कर रही है. लेकिन अब भी लोग लापरवाह दिख रहे हैं.

बिलासपुर में कोरोना की टेस्टिंग

बिलासपुर में कोविड-19 का गाइडलाइन जारी: अलर्ट जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश सभी जिलों में दिए हैं. सरकार के निर्देश के बाद जिला स्तर पर कोविड गाइडलाइन के पालन को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन ने इसके लिए विस्तृत निर्देश जारी किए हैं. जिसमें सार्वजनिक स्थानों में मास्क का उपयोग अनिवार्य किया गया है. साथ ही सार्वजनिक स्थानों में थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है. यही नहीं तमाम शासकीय अशासकीय संस्थानों में भी विशेष तौर पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और जांजगीर चांपा में जल्द लग सकता है 18 प्लस वालों को टीका

सीएमएचओ प्रमोद महाजन ने दी जानकारी: बिलासपुर में स्वास्थ्य महकमे को भी अलर्ट पर रहने कहा गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी एक बार फिर से टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ट्रेसिंग करने का काम शुरू कर दिया है. इसके लिए टीम बना दी गई है. सार्वजनिक स्थानों जिसमें विशेष तौर पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट में टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि प्रशासन के तमाम निर्देशों के बाद भी फिलहाल कोविड-19 का पालन होता नहीं दिख रहा है. सार्वजनिक स्थानों में भी लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं. वहीं जगह-जगह लोगों की भीड़ लगी हुई है. बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रमोद महाजन ने बताया कि "स्वास्थ्य विभाग जारी गाइड लाइन के पालन की व्यवस्था कर रही है. एहतियातन शहर में कोरोना की टेस्टिंग और ट्रेसिंग का काम तेज कर दिया गया है".

Last Updated : Apr 28, 2022, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.