बिलासपुर: कोटा में पीडीएस के चावल में अफरा-तफरी के मामले में रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान रतनपुर नगर पालिका कार्यालय में 71 बोरी पीडीएस का चावल मिला था. इस मामले में दोनों दलों के पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया था. जांच के दौरान नायब तहसीलदार, सहायक खाद्य अधिकारी कोटा और सहकारिता विस्तार अधिकारी कोटा ने नगर पालिका अध्यक्ष कार्यालय में छापा मारा गया था, जहां कार्यालय परिसर में ही मौजूद कक्ष और लाइब्रेरी से 71 बोरी चावल को बरामद किया गया था. जिसे सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश का उल्लंघन माना गया.
पढ़ें- राजनांदगांव: ढाबा संचालक ने की दो युवकों की पिटाई, एक की हालत गंभीर
गुरुवार को रतनपुर थाना प्रभारी ललित मेहर ने नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे को बिलासपुर में उनके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया.