बिलासपुर: कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारियों - कर्मचारियों और सफाईकर्मियों को रतनपुर नगर पालिका परिषद ने प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है. इसके बाद नगर पालिका परिसर में पौधरोपण किया गया. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने कहा कि अपने जान की परवाह किए बिना जो कर्मचारी साफ-सफाई कर लोगों की सेवा कर रहे हैं. उन योद्धाओं का सम्मान करना गर्व की बात है.कोरोना महामारी से जंग में लॉकडाउन के दौरान वे अहम रोल अदा कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान जब लोग घरों में थे. तब यहीं सफाईकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना पूरे शहर की सफाई कर रहे थे. कोरोना की जंग के रियल हीरो सफाईकर्मी ही हैं.
पढ़ें: बलौदाबाजार: अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर बुजुर्गों का सम्मान
नगर पालिका उपाध्यक्ष कन्हैया यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच जनता को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर सेवा करने वाले योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है. इन्होंने रतनपुर को बचाने के लिए रात-दिन काम किया हैं. अपनी जान की परवाह किए बिना ये लोग सभी की जान बचाने के लिए ड्यूटी कर रहे हैं. इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस ललितादित्य नीलम, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, उपाध्यक्ष कन्हैया यादव, सीएमओ मधुलिका सिंह, पार्षद, कर्मचारी और स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में लगे समस्त महिला स्व सहायता समूह के सदस्य, पीआईयू शिवा सोनी और सीएलटीसी नितिन के साथ नगर पालिका स्टाफ उपस्थित रहा.