ETV Bharat / state

इस बार ऑनलाइन होंगे मां महामाया के दर्शन, स्क्रीन पर दिखाई जाएगी ज्योत - शारदीय नवरात्रि

शनिवार से नवरात्रि शुरु हो रही है. इसके लिए मंदिर ट्रस्ट ने व्यवस्था कर ली है. इस बार भक्तों को माता के ऑनलाइन दर्शन होंगे.

Ratanpur Maa Mahamaya darshan will be online
मां महामाया
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 11:07 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 12:09 AM IST

बिलासपुर: शनिवार से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है. जिसकी तैयारी महामाया ट्रस्ट ने पूरी कर ली है. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते लाखों की संख्या में श्रद्धालु जो रतनपुर पहुंचकर मां महामाया देवी की पूजा अर्चना करते थे, वह इस बार नहीं कर पाएंगे. इसके लिए महामाया मंदिर ट्रस्ट ने ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है. साथ ही इस बार सोशल मीडिया और एलईडी स्क्रीन के जरिए भक्त ज्योत का दर्शन करेंगे. 17 से 28 अक्टूबर तक मां महामाया मंदिर के गेट बंद रहेंगे.

ऑनलाइन होंगे मां महामाया के दर्शन

महामाया मंदिर में इस बार 21 हजार ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जा रहे हैं. ज्योति कलश के दर्शन के लिए ट्रस्ट की ओर से एक वाट्सएप नंबर जारी किया जाएगा. उस वाट्सएप के जरिए भक्त ज्योति कलश के दर्शन कर सकेंगे. वहीं भूले भटके रतनपुर माता के दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को इस बार एलईडी के जरिए दर्शन कराया जाएगा. इस दौरान जिसने भी ज्योति कलश जलवाया है वह भी एलईडी स्क्रीन के जरिए ज्योत का दर्शन कर सकेंगे.

Ratanpur Maa Mahamaya darshan will be online
मंदिर परिसर

150 सेवक करेंगे ज्योत की देखरेख

मंदिर में महामाया मंदिर के पुजारी ही इस बार पूजा अर्चना करेंगे. जबकि ट्रस्ट के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और सहयोगी मंदिर में व्यवस्था देखेंगे. वही डेढ़ सौ सेवक ज्योति कलश की देखरेख करेंगे.

शारदीय नवरात्रि: 17 अक्टूबर से मां शक्ति की आराधना, जानिए घट और मूर्ति स्थापना का मुहूर्त

कल होगा मां महामाया का श्रृंगार

Ratanpur Maa Mahamaya darshan will be online
मंदिर परिसर में लगी दुकान

शनिवार को मां महामाया का श्रृंगार किया जाएगा. इसके अलावा सुबह माता की विधि-विधान से पूजा की जाएगी, माता को भोग अर्पित किया जाएगा. मां की तीनों समय आरती भी उतारी जाएगी. ये सब भक्त ऑनलाइन और मंदिर परिसर में लगे एलईडी स्क्रीन में देख सकेंगे.

अमावस्या के मौके पर हुआ अनुष्ठान

Ratanpur Maa Mahamaya darshan will be online
मां महामाया मंदिर परिसर

रतनपुर मां महामाया मंदिर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील संथोलिया ने बताया कि शुक्रवार को अमावस्या के मौके पर माता की पूजा अर्चना हवन के साथ दुर्गा सप्तशती और आरती, भोग संपन्न कराया या. जिसके बाद कन्या भोज, ब्राह्मण भोज कराया गया. सब कुछ होने के बाद मंदिर की साफ-कराई कराई गई. वहीं शनिवार से शुरू हो रही नवरात्र पर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है.

मंदिर के गेट हुए बंद

Ratanpur Maa Mahamaya darshan will be online
बंद हुआ मंदिर का गेट

ट्रस्टी ने बताया कि सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया देवी मंदिर को नवरात्र पर्व के एक दिन पहले ही दर्शनार्थियों के बंद कर दिया गया है. जिसके चलते दर्शनार्थी इस बार गेट तक पहुंच कर वापस हो रहे हैं.

बिलासपुर: शनिवार से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है. जिसकी तैयारी महामाया ट्रस्ट ने पूरी कर ली है. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते लाखों की संख्या में श्रद्धालु जो रतनपुर पहुंचकर मां महामाया देवी की पूजा अर्चना करते थे, वह इस बार नहीं कर पाएंगे. इसके लिए महामाया मंदिर ट्रस्ट ने ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है. साथ ही इस बार सोशल मीडिया और एलईडी स्क्रीन के जरिए भक्त ज्योत का दर्शन करेंगे. 17 से 28 अक्टूबर तक मां महामाया मंदिर के गेट बंद रहेंगे.

ऑनलाइन होंगे मां महामाया के दर्शन

महामाया मंदिर में इस बार 21 हजार ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जा रहे हैं. ज्योति कलश के दर्शन के लिए ट्रस्ट की ओर से एक वाट्सएप नंबर जारी किया जाएगा. उस वाट्सएप के जरिए भक्त ज्योति कलश के दर्शन कर सकेंगे. वहीं भूले भटके रतनपुर माता के दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को इस बार एलईडी के जरिए दर्शन कराया जाएगा. इस दौरान जिसने भी ज्योति कलश जलवाया है वह भी एलईडी स्क्रीन के जरिए ज्योत का दर्शन कर सकेंगे.

Ratanpur Maa Mahamaya darshan will be online
मंदिर परिसर

150 सेवक करेंगे ज्योत की देखरेख

मंदिर में महामाया मंदिर के पुजारी ही इस बार पूजा अर्चना करेंगे. जबकि ट्रस्ट के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और सहयोगी मंदिर में व्यवस्था देखेंगे. वही डेढ़ सौ सेवक ज्योति कलश की देखरेख करेंगे.

शारदीय नवरात्रि: 17 अक्टूबर से मां शक्ति की आराधना, जानिए घट और मूर्ति स्थापना का मुहूर्त

कल होगा मां महामाया का श्रृंगार

Ratanpur Maa Mahamaya darshan will be online
मंदिर परिसर में लगी दुकान

शनिवार को मां महामाया का श्रृंगार किया जाएगा. इसके अलावा सुबह माता की विधि-विधान से पूजा की जाएगी, माता को भोग अर्पित किया जाएगा. मां की तीनों समय आरती भी उतारी जाएगी. ये सब भक्त ऑनलाइन और मंदिर परिसर में लगे एलईडी स्क्रीन में देख सकेंगे.

अमावस्या के मौके पर हुआ अनुष्ठान

Ratanpur Maa Mahamaya darshan will be online
मां महामाया मंदिर परिसर

रतनपुर मां महामाया मंदिर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील संथोलिया ने बताया कि शुक्रवार को अमावस्या के मौके पर माता की पूजा अर्चना हवन के साथ दुर्गा सप्तशती और आरती, भोग संपन्न कराया या. जिसके बाद कन्या भोज, ब्राह्मण भोज कराया गया. सब कुछ होने के बाद मंदिर की साफ-कराई कराई गई. वहीं शनिवार से शुरू हो रही नवरात्र पर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है.

मंदिर के गेट हुए बंद

Ratanpur Maa Mahamaya darshan will be online
बंद हुआ मंदिर का गेट

ट्रस्टी ने बताया कि सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया देवी मंदिर को नवरात्र पर्व के एक दिन पहले ही दर्शनार्थियों के बंद कर दिया गया है. जिसके चलते दर्शनार्थी इस बार गेट तक पहुंच कर वापस हो रहे हैं.

Last Updated : Oct 17, 2020, 12:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.