ETV Bharat / state

बिलासपुर में हत्या को धार्मिक रूप देने का मामला, लोगों ने शांति के लिए किया प्रदर्शन

बिलासपुर में 25 फरवरी को तालापारा समता कॉलोनी में हुए हत्या के मामले को धार्मिक रूप देने का मामला सामने आया है. जिसके बाद लोगों ने यहां शांति के लिए प्रदर्शन किया है. इस दौरान ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई जो शहर की शांति को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं.

Protest of Sarva Dharma Shanti
बिलासपुर में धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 11:08 PM IST

बिलासपुर: पिछले दिनों 25 फरवरी को तालापारा समता कॉलोनी में हुए हत्या को धार्मिक रूप दिए जाने का मामला सामने आया है. सर्व धर्म शांति के बैनर तले नेहरू चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरने के बाद एसपी को ज्ञापन देकर ऐसे लोगों पर कड़ी करवाई की मांग की गई है.

बिलासपुर में धरना प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: कोरबा में नागराज के घर का सर्वे पूरा: यहां विकसित होगा किंग कोबरा का रहवास

बिलासपुर में इन दिनों अपराधियों के साथ-साथ धार्मिक उन्माद के मामलों में भी लगातार वृद्धि होती जा रही है. पिछले दिनों तालापारा क्षेत्र में हुए हत्याकांड के बाद कुछ संगठनों द्वारा सिविल लाइन थाने में घेराव किया गया था, जिसके विरोध में आज अलग-अलग संप्रदाय के लोगों ने मिलकर सर्व धर्म शांति संगठन के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता नजर आए तो वहीं कई समाज के लोग भी इस प्रदर्शन को अपनी सहमति देकर प्रदर्शन में शामिल हुए. सर्वधर्म शांति संगठन के बैनर तले बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. धरने के माध्यम से उन्होंने बताया कि शहर में बढ़ रहे अपराधों को रोका जाए और आपराधिक घटनाओं में जो पुलिसिया जांच चल रही है, उसे भी निष्पक्ष रुप से किया जाए.

बिलासपुर शहर में पिछले कुछ महीनों से दो गुटों, दो लोगों और आपसी लड़ाई को बड़ी ही चतुराई से धार्मिक रूप दिया जा रहा है. साथ ही ऐसे लोग जैसे ही कहीं घटना घटती है. तत्तकाल सक्रिय हो जाते हैं और उस लड़ाई में एक धर्म समुदाय के लोग का नाम आता है. उसे तत्काल दो धर्मों के बीच की लड़ाई बताते हुए राजनीतिक रोटी सेकने लगते हैं. सोशल मीडिया में अशांति फैलाने वाले भ्रामक प्रचार कर एक धर्म समुदाय को टारगेट करने लगते हैं.

पिछले दिनों हुए नाबालिग की हत्या के बाद कुछ धार्मिक और राजनीतिक संगठनों के लोग धर्म की आड़ में राजनीतिक कर रहे हैं. इस मामले में फायदा लेने के लिए ऐसे कई आडंबर रचने लगे हैं. सर्व धर्म शांति संगठन ने मांग की है कि ऐसे लोग जो निजी विवाद को धर्मों की लड़ाई का रूप देते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाए

बिलासपुर: पिछले दिनों 25 फरवरी को तालापारा समता कॉलोनी में हुए हत्या को धार्मिक रूप दिए जाने का मामला सामने आया है. सर्व धर्म शांति के बैनर तले नेहरू चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरने के बाद एसपी को ज्ञापन देकर ऐसे लोगों पर कड़ी करवाई की मांग की गई है.

बिलासपुर में धरना प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: कोरबा में नागराज के घर का सर्वे पूरा: यहां विकसित होगा किंग कोबरा का रहवास

बिलासपुर में इन दिनों अपराधियों के साथ-साथ धार्मिक उन्माद के मामलों में भी लगातार वृद्धि होती जा रही है. पिछले दिनों तालापारा क्षेत्र में हुए हत्याकांड के बाद कुछ संगठनों द्वारा सिविल लाइन थाने में घेराव किया गया था, जिसके विरोध में आज अलग-अलग संप्रदाय के लोगों ने मिलकर सर्व धर्म शांति संगठन के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता नजर आए तो वहीं कई समाज के लोग भी इस प्रदर्शन को अपनी सहमति देकर प्रदर्शन में शामिल हुए. सर्वधर्म शांति संगठन के बैनर तले बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. धरने के माध्यम से उन्होंने बताया कि शहर में बढ़ रहे अपराधों को रोका जाए और आपराधिक घटनाओं में जो पुलिसिया जांच चल रही है, उसे भी निष्पक्ष रुप से किया जाए.

बिलासपुर शहर में पिछले कुछ महीनों से दो गुटों, दो लोगों और आपसी लड़ाई को बड़ी ही चतुराई से धार्मिक रूप दिया जा रहा है. साथ ही ऐसे लोग जैसे ही कहीं घटना घटती है. तत्तकाल सक्रिय हो जाते हैं और उस लड़ाई में एक धर्म समुदाय के लोग का नाम आता है. उसे तत्काल दो धर्मों के बीच की लड़ाई बताते हुए राजनीतिक रोटी सेकने लगते हैं. सोशल मीडिया में अशांति फैलाने वाले भ्रामक प्रचार कर एक धर्म समुदाय को टारगेट करने लगते हैं.

पिछले दिनों हुए नाबालिग की हत्या के बाद कुछ धार्मिक और राजनीतिक संगठनों के लोग धर्म की आड़ में राजनीतिक कर रहे हैं. इस मामले में फायदा लेने के लिए ऐसे कई आडंबर रचने लगे हैं. सर्व धर्म शांति संगठन ने मांग की है कि ऐसे लोग जो निजी विवाद को धर्मों की लड़ाई का रूप देते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाए

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.