बिलासपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी ने राज्य की सत्ता पर आसीन कांग्रेस को घेरने का काम शुरू कर दिया गया है. बीजेपी महिला मोर्चा ने शनिवार को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर स्वाभिमान मातृशक्ति मार्च का आयोजन किया.
छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराध की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. भाजपा अब उसे भुना कर प्रदेश सरकार को घेरने में जुट गई है. पिछले दिनों भाजपा की संयुक्त टीम ने नगर निगम का घेराव किया गया था. अब भाजपा की महिला मोर्चा ने बिलासपुर के नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोला.
'गांधी परिवार को नहीं दिखते छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार'
धरना प्रदर्शन की अगुवाई राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ने की. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ पिछले 2 साल में अन्याय बढ़ा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जनवरी 2019 से लेकर दिसंबर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 5,300 से ज्यादा रेप के मामले सामने आए हैं. जो बेहद शर्मनाक है. प्रदर्शनकारियों ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर भू-माफिया और रेत माफिया को सरंक्षण देने का भी आरोप लगाया है.