बिलासपुर: बीते दिन खंडोबा मंदिर के पास रहने वाली युवती की कमरे में खून से सनी लाश मिली थी. जिसकी हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या था मामला
सोमवार को खंडोबा मंदिर के पास रहने वाली एक नवविवाहिता की खून से सनी लाश कमरे में मिली थी. जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो पता चलता कि मृतका का ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था. जिसके बाद हत्या की सुई ससुराल वालों पर घूम रही थी. शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस के सामने गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की गला दबाया, लेकिन जब इससे उसकी मौत नहीं हुई तो उसने धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी.
पढ़े:आयुष विभाग ने बताया क्या खाने से दूर रहेगा कोरोना, बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता
आरोपी ने बताई यह कहानी
आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि करीब 2 साल पहले खैरा डगनिया निवासी युवती से उसका विवाह हुआ था, लेकिन युवती इस शादी से खुश नहीं थी. आरोपी पति का कहना है कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ संबंध था. इस बात की जानकारी लगने के बाद उसने अपनी पत्नी को कई बार समझाया, लेकिन युवती अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी.
कई बार कहने पर भी नहीं दिया तलाक
आरोपी ने पुलिस को बताया कि, कई बार समझाने के बाद भी जब युवती नहीं मानी, तो पति ने उससे कहा कि वह अपनी राह अलग कर ले और उसे तलाक दे दे. इसके बावजूद युवती न तो अपनी हरकतों से बाज आ रही थी और न ही उसे छोड़ने को राजी थी. पत्नी की हरकतों से तंग आकर रविवार-सोमवार की दरमयानी रात युवक ने गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी पति ने बताया कि उसने लाश को ठिकाने लगाने की भी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा. फिलहाल पुलिस ने 24 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर रही है.