ETV Bharat / state

बिलासपुरः घर से फरार नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद - पुलिस ने नाबालिग को किया बरामद

बिलासपुर जिले थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की घर से अचानक लापता हो गई थी. जसकी सूचना परिजनों ने पुलिस की दी. पुलिस ने साइबर सेल की मदद लेकर पतासाजी की. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 24 घंटे के भीतर पुलिस को नाबालिग को बरामद कर लिया है.

Police recovered the absconding minor from the house
घर से फरार नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 11:00 PM IST

बिलासपुरः थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की घर से अचानक लापता हो गई थी. जसकी सूचना परिजनों ने पुलिस की दी. परिजन से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की गई. पुलिस ने युवती की फोटो और स्कूल सर्टिफिकेट लेकर मामले में पॉक्सो एक्ट में अपहरण की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. नाबालिग घर से मोबाइल लेकर गई थी. पुलिस ने साइबर सेल की मदद लेकर पतासाजी की. करीब 24 घंटे के भीतर पुलिस को नाबालिग का लोकेशन मिल गया. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बिलासपुर तालापारा के एक मकान में दबिश दी. जहां नाबालिग को एक युवक के साथ हिरासत में ले लिया गया.

घर से फरार नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद

दुर्ग से 17 चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख के जेवरात बरामद
अपनी मर्जी से भागी थी नाबालिग
पुलिस ने युवक के कब्जे से नाबालिक लड़की को बरामद कर थाने ले आई. जहां पूछताछ शुरू की तो नाबालिक लड़की ने पुलिस को बताया कि वह युवक अरबाज खान के साथ अपनी मर्जी से घर से निकली है. वह उसके साथ शादी करना चाहती है.

कार्रवाई में जुटी पुलिस

पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया. वहीं आरोपी युवक से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह मस्तूरी के विद्या डी का रहने वाला है. जो बिलासपुर में रहकर बैटरी बनाने का काम करता है. कामकाज के दौरान आरोपी गांव तक पहुंचा और फिर उसकी मुलाकात नाबालिग से हुई. दो-चार मुलाकात में ही नाबालिग युवक के प्रति आकर्षित हो गई और अचानक घर से भाग जाने का प्लान बना लिया. इस मामले में हिर्री पुलिस ने नाबालिग का कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद अन्य कार्रवाई में जुट गई है.

बिलासपुरः थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की घर से अचानक लापता हो गई थी. जसकी सूचना परिजनों ने पुलिस की दी. परिजन से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की गई. पुलिस ने युवती की फोटो और स्कूल सर्टिफिकेट लेकर मामले में पॉक्सो एक्ट में अपहरण की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. नाबालिग घर से मोबाइल लेकर गई थी. पुलिस ने साइबर सेल की मदद लेकर पतासाजी की. करीब 24 घंटे के भीतर पुलिस को नाबालिग का लोकेशन मिल गया. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बिलासपुर तालापारा के एक मकान में दबिश दी. जहां नाबालिग को एक युवक के साथ हिरासत में ले लिया गया.

घर से फरार नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद

दुर्ग से 17 चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख के जेवरात बरामद
अपनी मर्जी से भागी थी नाबालिग
पुलिस ने युवक के कब्जे से नाबालिक लड़की को बरामद कर थाने ले आई. जहां पूछताछ शुरू की तो नाबालिक लड़की ने पुलिस को बताया कि वह युवक अरबाज खान के साथ अपनी मर्जी से घर से निकली है. वह उसके साथ शादी करना चाहती है.

कार्रवाई में जुटी पुलिस

पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया. वहीं आरोपी युवक से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह मस्तूरी के विद्या डी का रहने वाला है. जो बिलासपुर में रहकर बैटरी बनाने का काम करता है. कामकाज के दौरान आरोपी गांव तक पहुंचा और फिर उसकी मुलाकात नाबालिग से हुई. दो-चार मुलाकात में ही नाबालिग युवक के प्रति आकर्षित हो गई और अचानक घर से भाग जाने का प्लान बना लिया. इस मामले में हिर्री पुलिस ने नाबालिग का कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद अन्य कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.