ETV Bharat / state

बिलासपुर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 90 को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 2:44 PM IST

सिविल लाइन पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 90 आरोपियों को बिलासपुर के अलग-अलग जगहों से पकड़ा है. बता दें कि, बीते दिनों लॉकडाउन के कारण कई मामले पेंडिग चल रहे थे, जिनका निपटारा करते हुए पुलिस ने कई अलग-अलग मामले में स्थायी वारंटी और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

police arrested 90 criminal under special operation in bilaspur
बिलासपुर पुलिस

बिलासपुर : जिले में लंबे समय से पेंडिंग चल रहे प्रकरण को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने सभी पुलिस अधिकारियों और थानेदारों को कड़े आदेश दिए थे. इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस ने पुराने मामलों को सुलझाने और वारंटियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस टीम ने स्थायी वारंटियों के साथ ही 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये अभियान आगे भी चलते रहेंगे.

police arrested 90 criminal under special operation in bilaspur
सिविल लाइन थाना

अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस ने 2 प्रकरण में 6 आरोपी, सकरी में 1 आरोपी, सिटी कोतवाली ने 4 केस में 14 आरोपी, तोरवा में 5 आरोपी, सिरगिट्टी ने 5 प्रकरण में 13 आरोपी, सरकंडा ने 6 केस में 6 आरोपी, कोनी में 2 आरोपी, मस्तूरी पुलिस ने 3 प्रकरण में 16 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

अभियान रहेगा जारी

तारबाहर में अभियान के तहत पुलिस ने 1 प्रकरण में 2 आरोपी, बेलगहना में 5 मामलों में 10 आरोपी को पकड़ा गया है. वहीं रतनपुर में 6 मामलों में 11 आरोपी, सीपत में 1 प्रकरण में 2 आरोपी को पकड़ा गया है. इसी तरह अलग-अलग थाने में लंबे समय से फरार चल रहे 21 स्थाई वारंटी और 2 गिरफ्तार वारंटियों को पकड़ा गया है. पुलिस की माने तो यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

पढ़ें: 30 जून : कॉमिक्स के पन्नों पर पहली बार नजर आया सुपरमैन

गुंडे-बदमाशों को भी पकड़ने दिए गए निर्देश
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी थानेदारों को गुंडे-बदमाशों को भी पकड़ने के निर्देश दिए हैं. लगातार जिले में बढ़ रही अपराधिक वारदातों को रोकने के लिए पुलिस अब सक्रिय गुंडे-बदमाशों को थाने बुला रही है. इसके अलावा सक्रिय बदमाशों की सूची भी तैयार की जा रही है.

एसपी ने दिए आदेश
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द सुलझाने के कड़े आदेश दिए हैं. जिसके बाद से सभी थानेदार पुराने प्रकरणों में फरार आरोपियों की तलाश में जुट गए हैं.

1996 का फरार वारंटी पकड़ा गया
वारंटियों की धरपकड़ के दौरान सरकंडा पुलिस ने 1996 से फरार चल रहे वारंटी शिवशंकर को पकड़ने में सफलता पाई है. पिछले 25 साल से वह पुलिस को चकमा दे रहा था. इसी बीच कोतवाली पुलिस ने भी लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी को पकड़ा है.

बिलासपुर : जिले में लंबे समय से पेंडिंग चल रहे प्रकरण को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने सभी पुलिस अधिकारियों और थानेदारों को कड़े आदेश दिए थे. इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस ने पुराने मामलों को सुलझाने और वारंटियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस टीम ने स्थायी वारंटियों के साथ ही 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये अभियान आगे भी चलते रहेंगे.

police arrested 90 criminal under special operation in bilaspur
सिविल लाइन थाना

अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस ने 2 प्रकरण में 6 आरोपी, सकरी में 1 आरोपी, सिटी कोतवाली ने 4 केस में 14 आरोपी, तोरवा में 5 आरोपी, सिरगिट्टी ने 5 प्रकरण में 13 आरोपी, सरकंडा ने 6 केस में 6 आरोपी, कोनी में 2 आरोपी, मस्तूरी पुलिस ने 3 प्रकरण में 16 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

अभियान रहेगा जारी

तारबाहर में अभियान के तहत पुलिस ने 1 प्रकरण में 2 आरोपी, बेलगहना में 5 मामलों में 10 आरोपी को पकड़ा गया है. वहीं रतनपुर में 6 मामलों में 11 आरोपी, सीपत में 1 प्रकरण में 2 आरोपी को पकड़ा गया है. इसी तरह अलग-अलग थाने में लंबे समय से फरार चल रहे 21 स्थाई वारंटी और 2 गिरफ्तार वारंटियों को पकड़ा गया है. पुलिस की माने तो यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

पढ़ें: 30 जून : कॉमिक्स के पन्नों पर पहली बार नजर आया सुपरमैन

गुंडे-बदमाशों को भी पकड़ने दिए गए निर्देश
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी थानेदारों को गुंडे-बदमाशों को भी पकड़ने के निर्देश दिए हैं. लगातार जिले में बढ़ रही अपराधिक वारदातों को रोकने के लिए पुलिस अब सक्रिय गुंडे-बदमाशों को थाने बुला रही है. इसके अलावा सक्रिय बदमाशों की सूची भी तैयार की जा रही है.

एसपी ने दिए आदेश
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द सुलझाने के कड़े आदेश दिए हैं. जिसके बाद से सभी थानेदार पुराने प्रकरणों में फरार आरोपियों की तलाश में जुट गए हैं.

1996 का फरार वारंटी पकड़ा गया
वारंटियों की धरपकड़ के दौरान सरकंडा पुलिस ने 1996 से फरार चल रहे वारंटी शिवशंकर को पकड़ने में सफलता पाई है. पिछले 25 साल से वह पुलिस को चकमा दे रहा था. इसी बीच कोतवाली पुलिस ने भी लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी को पकड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.