बिलासपुर: पुलिस ने राहगीरों को लूट का शिकार बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. बिलासपुर पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी निमिषा पांडे और थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कुछ समय पहले एक शख्स ने थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीब 1:20 बजे उनके पिता रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी से वापस घर आ रहे थे. इस दौरान शनि मंदिर मोपका तिराहा के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने पत्थरबाजी की थी. पत्थरबाजी में शख्स के पिता अशोक कुमार घोष के सिर में चोटें आई है. चोट लगने के कारण वे मौके पर ही वे बेहोश हो गए थे. इसके बाद बदमाशों ने उनकी बाइक, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिए हैं.
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
पीड़ित की शिकायत के बाद से पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की. आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि शनि मरकाम नामक एक शख्स लूटी हुई बाइक से घूम रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी शनि मरकाम गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पूछताछ में उसने बताया कि वो अपने तीन साथी पितांबर रजक, कृष्णा निपात, नानू उर्फ ओमप्रकाश सूर्यवंशी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. शनि मरकाम के बयान पर पुलिस ने बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-कामयाबी: शिकंजे में शातिर नटवरलाल, दुर्ग सहित कई जिलों में कर चुका है ठगी
लूट की बाइक और सामान जब्त
गिरफ्तारी के आरोपियों के पास से लूट की बाइक, मोबाइल के साथ बाकी सामान भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपियों ने और भी कई वारदातों को अंजाम देने की बात बताई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कोर्ट में पेश की है, जहां से सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.