गौरेला पेंड्रा मरवाही: ढाई-ढाई साल के सीएम पद को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और टी एस सिंहदेव (TS Singhdeo) के बीच चल रही कुर्सी दौड़ पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने संतुलित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ना मैं भूपेश बघेल के साथ हूं ना ही टीएस सिंहदेव के साथ हूं. मैं संगठन का मुखिया हूं, पालक की भूमिका में हूं, चुनाव आते हैं, जाते हैं, मुख्यमंत्री आते हैं, जाते हैं, मैं संगठन का काम कर रहा हूं. उन्होंने किसी भी संभावना और अटकलों को गलत ठहराया है.
केंद्र पर बरसे मोहन मरकाम, बोले भाजपा और महंगाई का चोली दामन का साथ
जहां तक टीएस सिंहदेव एवं भूपेश बघेल मामले के पटाक्षेप का सवाल है, तो वह संगठन तय करेगा क्या होना चाहिए क्या नहीं होना चाहिए. यह हाईकमान तय करेगा जो भी दिशानिर्देश देगा हाई कमान कमान देगा. वहीं बिलासपुर में टीएस सिंह देव के समर्थक कांग्रेस नेता पंकज सिंह पर एफआईआर (FIR against Congress leader Pankaj Singh a supporter of TS Singh Dev) दर्ज होने पर किसी भी दबाव और घटना पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामले से किनारा काट लिया.
जल्द दौरे पर आएंगे राहुल गांधी- प्रदेश कांग्रेस
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Chhattisgarh Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam) आज अपने एक दिवसीय दौरे पर पेण्ड्रा पहुंचे. जहां उन्होंने पेण्ड्रा के कुदरी गांव पहुंचे. जहां पर वे बूथ गठन कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जल्दी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे. उनका बस्तर एवं सरगुजा संभाग में दौरे का कार्यक्रम है, तैयारी पूरी हो चुकी है समय मिलने की देरी है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम अपने संगठन की मजबूती एवं आने वाले चुनाव में बूथ स्तर की कमेटी गठन करने के लिए मरवाही विधानसभा के कुद्री गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बूथ कमेटी का गठन किया.