बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में इस बार धान खरीदी सबसे बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है. धान खरीदी में आए तमाम मुश्किलों के बाद अब रकबे और उपज से कम खरीदी किए जाने की शिकायत सामने आ रही है.
वहीं अगर बिलासपुर संभाग की बात करें तो, करीब 54 हजार किसानों की 9 हजार 749 हेक्टेयर कृषि भूमि में लगी फसल बिक नहीं पाई है. किसानों का कहना है कि 'कई क्विंटल धान उनके घरों में पड़ा है, जिसको वो न तो मंडी में बेच पा रहे हैं और न ही बाजार में.'
पढ़े: धान का उठाव नहीं होने से खरीदी प्रभारी परेशान, केंद्र में पड़ा है लाखों क्विंटल धान
बता दें कि धान खरीदी के लिमिट कम होने से ऐसी स्थिति बनी है. लेकिन सरकारी अधिकारियों का कहना है कि 'पंजीकृत किसानों से शत प्रतिशत धान खरीदा जा रहा है और शासन की गाइड लाइन के हिसाब से धान खरीदी की जा रही है. जो जल्द अपने लक्ष्य को पूरा कर लेगा.'