ETV Bharat / state

बिलासपुर के किसान हैं परेशान, खरीदी नहीं होने से केंद्र में ही पड़ा है धान - bilaspur latest news

छत्तीसगढ़ में इस बार धान खरीदी सबसे बड़ा मुद्दा उभर कर सामने आया है. धान खरीदी में अब रकबे और उपज से कम खरीदी कि जाने की शिकायत सामने आ रही है.

Paddy purchase is not over yet farmers problems end
धान खरीदी पर अब तक नहीं हुई किसानों की मुश्किलें खत्म
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 3:55 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में इस बार धान खरीदी सबसे बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है. धान खरीदी में आए तमाम मुश्किलों के बाद अब रकबे और उपज से कम खरीदी किए जाने की शिकायत सामने आ रही है.

बिलासपुर के किसान हैं परेशान, खरीदी नहीं होने से केंद्र में ही पड़ा है धान

वहीं अगर बिलासपुर संभाग की बात करें तो, करीब 54 हजार किसानों की 9 हजार 749 हेक्टेयर कृषि भूमि में लगी फसल बिक नहीं पाई है. किसानों का कहना है कि 'कई क्विंटल धान उनके घरों में पड़ा है, जिसको वो न तो मंडी में बेच पा रहे हैं और न ही बाजार में.'

पढ़े: धान का उठाव नहीं होने से खरीदी प्रभारी परेशान, केंद्र में पड़ा है लाखों क्विंटल धान

बता दें कि धान खरीदी के लिमिट कम होने से ऐसी स्थिति बनी है. लेकिन सरकारी अधिकारियों का कहना है कि 'पंजीकृत किसानों से शत प्रतिशत धान खरीदा जा रहा है और शासन की गाइड लाइन के हिसाब से धान खरीदी की जा रही है. जो जल्द अपने लक्ष्य को पूरा कर लेगा.'

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में इस बार धान खरीदी सबसे बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है. धान खरीदी में आए तमाम मुश्किलों के बाद अब रकबे और उपज से कम खरीदी किए जाने की शिकायत सामने आ रही है.

बिलासपुर के किसान हैं परेशान, खरीदी नहीं होने से केंद्र में ही पड़ा है धान

वहीं अगर बिलासपुर संभाग की बात करें तो, करीब 54 हजार किसानों की 9 हजार 749 हेक्टेयर कृषि भूमि में लगी फसल बिक नहीं पाई है. किसानों का कहना है कि 'कई क्विंटल धान उनके घरों में पड़ा है, जिसको वो न तो मंडी में बेच पा रहे हैं और न ही बाजार में.'

पढ़े: धान का उठाव नहीं होने से खरीदी प्रभारी परेशान, केंद्र में पड़ा है लाखों क्विंटल धान

बता दें कि धान खरीदी के लिमिट कम होने से ऐसी स्थिति बनी है. लेकिन सरकारी अधिकारियों का कहना है कि 'पंजीकृत किसानों से शत प्रतिशत धान खरीदा जा रहा है और शासन की गाइड लाइन के हिसाब से धान खरीदी की जा रही है. जो जल्द अपने लक्ष्य को पूरा कर लेगा.'

Intro:छत्तीसगढ़ में इस बार धान खरीदी सबसे बड़ा मुद्दा उभर के सामने आया है । धान खरीदी में आये तमाम मुश्किलों के बाद अब रकबे और उपज से कम धान खरीदी की शिकायत सामने आ रही है ।


Body:अगर बिलासपुर संभाग की बात करें तो करीब 54 हजार किसानों की 9 हजार 749 हेक्टेयर कृषि भूमि में लगी फसल बिक नहीं पाई है । किसानों का कहना है कि कई क्वीन्टल धान उनके घरों में पड़े हैं जिसको वो ना मंडी में बेच पा रहे हैं ना बाजार में । धान खरीदी के लिमिट कम होने से ऐसी स्थिति बनी हुई है ।


Conclusion:लेकिन सरकारी अधिकारी बता रहे हैं कि पंजीकृत किसानों से शत प्रतिशत धान खरीदा जा रहा है और शासन की गाइडलाइन के हिसाब से धान खरीदी की जा रही है जो जल्द अपने लक्ष्य को पूरा कर लेगा ।
बाईट.... सशांक शेखर... नोडल अधिकारी,जिला सहकारी बैंक
विशाल झा.... बिलासपुर
Last Updated : Feb 11, 2020, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.