बिलासपुर: रतनपुर थाना के ओछिना पारा नहर के पास एक 30 वर्षीय युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. युवक को गंभीर हालत में देख राहगीरों ने हादसे की जानकारी 112 को दी, जिसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से घायल को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि सुभाष पारकर जो अक्लतरी का रहने वाला था, अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था और गंभीर रूप से घायल अवस्था में छीना पारा नाहर के पास पड़ा हुआ था, जिसे राहगीरों की सूचना पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बिलासपुर: पंचायत पर फर्जी प्रस्ताव पास करने का आरोप, सरपंच-सचिव को कारण बताओ नोटिस
आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
इधर, पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही अज्ञात वाहन की पतासाजी भी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की जल्द पतासाजी कर गिरफ्तारी की जाएगी.
बिलासपुर: बस और कार में जबरदस्त टक्कर, एक बच्ची समेत 4 महिलाएं घायल
नहीं थम रहा सड़क हादसा
बीते दिनों रतनपुर इलाके में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन इलाके में सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन रफ्तार पर लगाम लगता नजर नहीं आ रहा है. हाल ही में रतनपुर-कोरबा मार्ग पर कर्रा गांव के पास बस और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई थी. इसमें 9 साल की बच्ची के साथ चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थी. हादसे में घायल एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही थी. जिसे पहले रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे सिम्स रेफर कर दिया गया था.