गौरेला पेंड्रा मरवाही: दो अलग अलग मामलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई तो वहीं एक लड़की और 16 साल का किशोर झुलस गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज जारी है और फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं.
अचानक बदला मौसम और तेज आवाज के साथ गिरी बिजली: पहला मामला मरवाही इलाके का है. सोमवार की शाम करीब 5 बजे परासी गांव की ममता केवट और रनिया बाई गांव में ही सब्जी की बाड़ी में रोज की तरह काम कर रही थीं. अचानक मौसम बदला और तेज गरज के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. दोनो वहां से सुरक्षित स्थान खोजने के लिए जा ही रही थीं कि तभी बिजली गिरने की जोरदार आवाज सुनकर दोनों बदहवास हो गईं. मौसम साफ हुआ और बारिश रुकी तो आसपास के लोगों की नजर इन दोनों पर पड़ी. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही लाया गया, जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने रानिया बाई को मृत घोषित कर दिया. वहीं ममता की हालत गंभीर है, जिसका इलाज किया जा रहा है.
जशपुर के साप्ताहिक बाजार में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत |
कवर्धा: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 महिला की मौत |
सूरजपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आए 5 मवेशी, 3 की मौत 2 घायल |
उसाड में बेहोश हो गया किशोर: दूसरा मामला मरवाही के ही ग्राम पंचायत उसाड का है. 16 साल के किशोर सुखचैन सिंह अपने घर पर ही थे. तभी तेज बिजली चमकी और किशोर अचेत हो गया. परिजन तत्काल उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही पहुंचे और भर्ती कराया. डाॅक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है. फिलहाल पुलिस ने परासी की महिला का शव पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.