गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई पेंड्रा रोड में निर्माणाधीन सड़कों में भ्रष्टाचार की परतें अब खुलने लगी है. लोक निर्माण मंत्री के निर्देश के बाद प्रमुख अभियंता के निरीक्षण के बाद सेंट्रल लैब रायपुर की टीम ने पेंड्रा पहुंची. इस बीच निर्मित सड़कों का सैंपलिंग एकत्रित कर रायपुर के सेंट्रल लैब भेजा गया है.
गुणवत्ताहीन सड़क के खिलाफ स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार और अधिकारियों पर सड़कों को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. जिसके कारण सड़क उखड़ने लगी. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के भ्रमण पर आए लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से घटिया सड़क को लेकर पत्रकारों ने शिकायत की. जिसके बाद विभागीय मंत्री के निर्देश पर प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग भतपहरी क्षेत्र की निर्मित सड़क का निरीक्षण किया.
विधायक ने किया निर्माणाधीन डामरीकृत सड़क का निरीक्षण
निर्माण की गुणवत्ता पर आपत्ति बताते हुए प्रथम दृष्टया निर्माण में काफी कमी पाए जाने के कारण प्रमुख अभियंता के निर्देश पर सेंट्रल लेब रायपुर की टीम ने निर्मित सड़कों का कोर कटिंग सैंपलिंग लेकर परीक्षण के लिए रायपुर ले गए. प्रमुख अभियंता ने इन सभी की जवाबदारी बिलासपुर संभाग के अधीक्षण अभियंता के पीसंत को दी थी कि वे सभी काम अपने निगरानी में अपने सामने कराएं जिसके बाद आज सेंट्रल लैब की टीम को लेकर अधीक्षण अभियंता क्षेत्र की अलग-अलग सड़कों का सैंपल लिया गया है.
हालांकि मौके पर पहुंची सैंपलिंग की टीम ने निर्माण के संबंध पर सीधे तो कोई टिप्पणी नहीं करी लेकिन उन्होंने भी निम्न गुणवत्ता की बात स्वीकार की है. वास्तविकता की जांच तो लैब सैम्पलिंग के बाद ही की जाएगी जहां तक अधिकारियों पर जवाबदारी की बात है तो सैंपल इन के बाद ही ठेकेदार एवं अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की बात की है. सड़क निर्माण में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की परतें खुलते देख लोक निर्माण विभाग संभाग के अधिकारियों सहित ठेकेदार में हड़कंप मचा है.