ETV Bharat / state

Nand Kumar Sai Attacks On BJP : नंदकुमार साय का बीजेपी पर हमला,कहा वादा करके नहीं बनाया सीएम, बीजेपी बोली हारे हुए को नहीं बनाया जाता मुख्यमंत्री - Rajneesh Singh MLA

Nand Kumar Sai Attacks On BJP बिलासपुर में एक बार फिर कांग्रेस नेता नंदकुमार साय का दर्द छलका.नंदकुमार साय ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ गठन के बाद मुझे सीएम बनाने का वादा किया था.लेकिन सरकार बनने के बाद राजनाथ सिंह और रमन सिंह ने ऐसा होने से रोक दिया. जिसके जवाब में बीजेपी ने कहा कि पार्टी जीते उम्मीदवार को ही चुनती है.नंदकुमार साय तब चुनाव हार गए थे.

Nand Kumar Sai Attacks On BJP
नंदकुमार साय का बीजेपी पर हमला
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2023, 9:50 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 10:08 PM IST

नंदकुमार साय का बीजेपी पर हमला

बिलासपुर : कांग्रेस नेता नंदकुमार साय ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नहीं बनाने और धोखा देने का आरोप बीजेपी पर लगाया है. आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने बिलासपुर में मीडिया के सामने अपना दुखड़ा रोया. नंदकुमार की माने तो छत्तीसगढ़ राज्य से अलग होने के बाद जब 2003 में चुनाव हुए तो बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने उनसे चुनाव जीतने पर सीएम बनाने का वादा किया था. लेकिन जब चुनाव जीते तो राष्ट्रीय अध्यक्ष एन वैंकैया नायडू ने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि मैं चुनाव हार गया हूं. इसलिए डॉ रमन सिंह को सीएम बनाया गया.

नंदकुमार साय ने पक्षपात का भी लगाया आरोप : नंदकुमार साय के मुताबिक उन्हें चुनाव के समय कहा गया कि तुम प्रदेश में बीजेपी को जिताओ. चुनाव लड़ने के लिए नंदकुमार साय ने तपकरा विधानसभा से टिकट मांगी थी.लेकिन उन्हें मरवाही से मैदान में उतार दिया गया.चुनाव हारने के बाद जब वो सीएम पद के लिए वैंकेया नायडू के पास गए तो उन्हें ये कहकर मना किया गया कि वो चुनाव हार चुके हैं.लेकिन नंदकुमार साय का कहना था कि मैंने तपकरा से टिकट मांगा था ना कि मरवाही से.

''मुख्यमंत्री बनाने के लिए चुनाव लड़ाना जरूरी नहीं था.पहले बना देते फिर कहीं से भी लड़ा सकते थे. लेकिन ऐसा नहीं किया. ये देखने का विषय है कि आदिवासी मुख्यमंत्री कौन सी पार्टी दान करती है.'' नंदकुमार साय, कांग्रेस नेता

जहां से टिकट मिले वहां से लड़ूंगा चुनाव: वहीं चुनाव को लेकर साय ने कहा कि सरकार बन रही है. लेकिन किसी भी चुनाव और दुश्मन को कभी भी कम नहीं आंकना चाहिए. चुनाव लड़ने को लेकर नंदकुमार साय ने कहा की पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लडूंगा, मुझसे मरवाही और लैलूंगा के लोग मिले थे, लेकिन निर्णय पार्टी को करना है.

साय के बयान पर पलटवार : वहीं आदिवासी नेता नंदकुमार साय के मुख्यमंत्री नहीं बनाने के बयान को लेकर बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि बीजेपी एक सैद्धांतिक पार्टी है. यहां कोई भी कभी भी कुछ नहीं कर सकता है. यहां हमेशा ही पार्टी की गाइडलाइन के अनुसार काम होता है,

''कोई भी पार्टी जीते हुए नेता को मुख्यमंत्री बनाती है. रही बात नंदकुमार साय कि तो वह 2003 के चुनाव में हार गए थे, ऐसे में हारे हुए नेता को मुख्यमंत्री बनाने पर अन्य विधायकों में असंतोष पैदा हो सकता था इसलिए रमन सिंह को सभी ने विधायक दल का नेता चुना'' रजनीश सिंह, विधायक, बीजेपी

Chhattisgarh Election 2023 : बस्तर में कांग्रेस के कई विधायकों की कट सकती है टिकट, जानिए फिर क्या होगा समीकरण ?
Chitrakoot Assembly Seat Profile: चित्रकोट विधानसभा सीट का चुनावी गणित, माड़िया और मुरिया समाज विनिंग फैक्टर

आपको बता दें कि नंदकुमार साय ने हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की है. जिसके बाद से लगातार वो बीजेपी और शीर्ष नेताओं को निशाने पर ले रहे हैं.

नंदकुमार साय का बीजेपी पर हमला

बिलासपुर : कांग्रेस नेता नंदकुमार साय ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नहीं बनाने और धोखा देने का आरोप बीजेपी पर लगाया है. आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने बिलासपुर में मीडिया के सामने अपना दुखड़ा रोया. नंदकुमार की माने तो छत्तीसगढ़ राज्य से अलग होने के बाद जब 2003 में चुनाव हुए तो बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने उनसे चुनाव जीतने पर सीएम बनाने का वादा किया था. लेकिन जब चुनाव जीते तो राष्ट्रीय अध्यक्ष एन वैंकैया नायडू ने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि मैं चुनाव हार गया हूं. इसलिए डॉ रमन सिंह को सीएम बनाया गया.

नंदकुमार साय ने पक्षपात का भी लगाया आरोप : नंदकुमार साय के मुताबिक उन्हें चुनाव के समय कहा गया कि तुम प्रदेश में बीजेपी को जिताओ. चुनाव लड़ने के लिए नंदकुमार साय ने तपकरा विधानसभा से टिकट मांगी थी.लेकिन उन्हें मरवाही से मैदान में उतार दिया गया.चुनाव हारने के बाद जब वो सीएम पद के लिए वैंकेया नायडू के पास गए तो उन्हें ये कहकर मना किया गया कि वो चुनाव हार चुके हैं.लेकिन नंदकुमार साय का कहना था कि मैंने तपकरा से टिकट मांगा था ना कि मरवाही से.

''मुख्यमंत्री बनाने के लिए चुनाव लड़ाना जरूरी नहीं था.पहले बना देते फिर कहीं से भी लड़ा सकते थे. लेकिन ऐसा नहीं किया. ये देखने का विषय है कि आदिवासी मुख्यमंत्री कौन सी पार्टी दान करती है.'' नंदकुमार साय, कांग्रेस नेता

जहां से टिकट मिले वहां से लड़ूंगा चुनाव: वहीं चुनाव को लेकर साय ने कहा कि सरकार बन रही है. लेकिन किसी भी चुनाव और दुश्मन को कभी भी कम नहीं आंकना चाहिए. चुनाव लड़ने को लेकर नंदकुमार साय ने कहा की पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लडूंगा, मुझसे मरवाही और लैलूंगा के लोग मिले थे, लेकिन निर्णय पार्टी को करना है.

साय के बयान पर पलटवार : वहीं आदिवासी नेता नंदकुमार साय के मुख्यमंत्री नहीं बनाने के बयान को लेकर बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि बीजेपी एक सैद्धांतिक पार्टी है. यहां कोई भी कभी भी कुछ नहीं कर सकता है. यहां हमेशा ही पार्टी की गाइडलाइन के अनुसार काम होता है,

''कोई भी पार्टी जीते हुए नेता को मुख्यमंत्री बनाती है. रही बात नंदकुमार साय कि तो वह 2003 के चुनाव में हार गए थे, ऐसे में हारे हुए नेता को मुख्यमंत्री बनाने पर अन्य विधायकों में असंतोष पैदा हो सकता था इसलिए रमन सिंह को सभी ने विधायक दल का नेता चुना'' रजनीश सिंह, विधायक, बीजेपी

Chhattisgarh Election 2023 : बस्तर में कांग्रेस के कई विधायकों की कट सकती है टिकट, जानिए फिर क्या होगा समीकरण ?
Chitrakoot Assembly Seat Profile: चित्रकोट विधानसभा सीट का चुनावी गणित, माड़िया और मुरिया समाज विनिंग फैक्टर

आपको बता दें कि नंदकुमार साय ने हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की है. जिसके बाद से लगातार वो बीजेपी और शीर्ष नेताओं को निशाने पर ले रहे हैं.

Last Updated : Sep 9, 2023, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.