बिलासपुर: बिलासपुर में मकान बेचने का झांसा देकर मां बेटे ने एक व्यवसायी से एक लाख 20 हजार की ठगी की है. ठगी के बाद उन्होंने मकान को किसी दूसरे शख्स को बेच दिया. मकान बिकने की जानकारी के बाद पीड़ित व्यापारी ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई.
जानिए पूरा मामला: पूरा मामला बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. मामले में 9 जून को प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार व्यापार विहार के श्रीराम टावर में रहने वाले व्यवसायी नरेंद्र गुप्ता अपने बेटे के नाम पर एक मकान खरीदना चाहते थे. इस बीच उनकी पहचान निराला नगर में रहने वाले सौम्यदीप शर्मा से हुई. सौम्यदीप शर्मा ने व्यवसायी से चिल्हाटी में अपना एक मकान दिखाया. चिल्हाटी के मकान को सौम्यदीप ने बेचने की बात कही. मकान नरेंद्र गुप्ता को पसंद आ गया.
मां-बेटे ने किसी और को बेच दिया मकान: मकान पसंद आने के बाद 24 अगस्त 2022 को नरेंद्र गुप्ता ने सौम्यदीप को 70 हजार रुपए का चेक दिया. इसके साथ ही 50 हजार रुपए नगद देकर नरेन्द्र ने घर बुक कर लिया. इसके बाद सौम्यदीप और उसकी मां संध्या के कहने पर नरेन्द्र 23 नवंबर और 8 दिसंबर 2022 को पंजीयन कार्यालय पहुंचा. हालांकि मां- बेटे वहां रजिस्ट्री कराने नहीं पहुंचे. जब नरेंद्र ने फोन करके पूछा तो दोनों मां-बेटा टालमटोल करने लगे.
थाने में दर्ज कराई शिकायत: नरेन्द्र ने मकान खरीदने के लिए बाकी रकम का चेक भी तैयार रखा था. इस बीच नरेन्द्र को जानकारी मिली कि सौम्यदीप और उसकी मां ने मकान किसी और को बेच दिया. मकान बिकने की जानकारी के बाद नरेन्द्र ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.