बिलासपुर: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पलटवार किया हैं. उन्होंने कहा कि ओवैसी खुद तय कर लें कि वे किस पार्टी के साथ हैं. ओवैसी की पार्टी बीजेपी की 'बी' टीम है, यह सभी को पता है. उनकी पार्टी वहीं खड़ी होती है, जहां बीजेपी को फायदा पहुंचाना होता है.
गुजरात निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक हैं ताम्रध्वज साहू
ओवैसी ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि कांग्रेस उनकी पार्टी को भाजपा की 'बी' टीम कहकर बुलाती है. उसी कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के हिंदू राष्ट्रवाद की विचारधारा को अपना लिया है. ताम्रध्वज साहू को कांग्रेस हाईकमान ने गुजरात में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी है. दूसरी ओर AIMIM ने भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ गठबंधन किया है. गुजरात में आगामी 21 और 28 फरवरी को चुनाव होंगे. इस चुनाव को AIMIM की गुजरात में एंट्री के रूप में देखी जा रहा है.
पढ़ें-'मुझे महत्व मिलता है, मैं सीएम की रेस में नहीं हूं, बाबा अपनी जानें'
रमन सिंह पर साधा निशाना
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह पहले अपने कार्यकाल में हुए क्राइम का आंकड़ा निकाल लें. यदि उनके कार्यकाल में काम अच्छा होता तो आज ऐसी परिस्थिति नहीं होती. हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, इसलिए केस सामने आ रहे हैं. प्रदेश में पुलिस प्रशासन कहीं भी लचर नहीं है. पुलिस विभाग पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है.