ETV Bharat / state

बिलासपुर में दीपावली पर महिलाओं में दिखा मेहंदी का क्रेज, जानिए कौन सा डिजाइन कर रहा ट्रेंड

Mehndi craze in women On Diwali: बिलासपुर में दीपावली पर महिलाओं में मेहंदी का क्रेज देखने को मिल रहा है. महिलाएं बाजार जाकर मेहंदी के अलग-अलग डिजाइन अपने हाथों पर बनवा रही हैं. आइए जानते हैं दीपावली पर कौन सा मेहंदी का डिजाइन ट्रेंड कर रहा है.

Mehndi craze in women On Diwali
दीपावली पर महिलाओं में दिखा मेहंदी का क्रेज
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2023, 10:07 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 11:17 PM IST

बिलासपुर में दीपावली पर मेहंदी का क्रेज

बिलासपुर: महिलाओं का श्रृंगार तब तक अधूरा रहता है, जब तक हाथों में मेहंदी न लग जाए. दीपावली के मौके पर अधिकतर महिलाएं मेहंदी लगवाती हैं. बिलासपुर के बाजारों में दीपावली से पहले महिलाएं मेहंदी लगवाने पहुंची हैं. ये महिलाएं नये और ट्रेंडिंग डिजाइन हाथों पर लगवा रही हैं. दरअसल, मेहंदी महिलाओं के श्रृंगार में चार चांद लगा देती है. दिवाली के मौके पर खास लुक के लिए महिलाओं में मेहंदी का क्रेज सर चढ़ कर बोल रहा है.

अब बाजार जाकर मेहंदी लगवा रही महिलाएं: दरअसल, मेहंदी का प्राकृतिक रंग महिलाओं के हाथों को अलग लुक देता है. इससे कोई नुकसान भी नहीं होता. साथ ही अच्छा लुक भी देता है. यही कारण है कि महिलाएं मेहंदी लगाने के लिए अब बाजार का रुख करती है. एक समय हुआ करता था जब महिलाएं एक दूसरे को मेहंदी लगाती थी. उसके बाद महिलाएं घर पर ही मेहंदी लगाने वाली महिलाओं को बुलाकर मेहंदी लगवाती थी. हालांकि अब बाजार में जाकर महिलाएं मेहंदी लगवा रही है. बाजार में महिलाएं डिजाइन के अनुसार कीमत देकर मेहंदी लगवा रही है.

दीपावली पर महिलाओं में मेहंदी का क्रेज: बिलासपुर के अग्रसेन चौक पर महिलाएं दुल्हन मेहंदी के नए-नए डिजाइन लगवा रही हैं. इस समय सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाली मेहंदी की, जो डिजाइन है वह एरबिक और कश्मीरी डिजाइन है. बिलासपुर की महिलाएं इन डिजाइनों को खासा पसंद कर रहीं हैं. साथ ही डिजाइनर से इन्हीं डिजाइनों को अपने हाथों पर लगवाने की मांग कर रही है. मेहंदी का क्रेज महिलाओं में अभी ऐसा चढ़ा है कि वो मुंह मांगी कीमत देकर मेहंदी लगवा रही हैं.

मेहंदी लगवाने से ही त्यौहार का एहसास होता है. यदि हाथों में मेहंदी नहीं लगी होती है तो ऐसा लगता है कि श्रृंगार पूरा नहीं हुआ है. जब श्रृंगार पूरा नहीं होता तो त्यौहार का मजा ही नहीं रहता. - किरण धुपल, मेहंदी लगवाने आई महिला

Mandala Art Mehndi Design Training: अम्बिकापुर में आलिया भट्ट स्टाइल मंडला आर्ट मेहंदी की ट्रेनिंग, जानिए क्यों हिट है ये टशन ?
Rakshabandhan Mehndi Design: रक्षाबंधन में मेहंदी के इन लेटेस्ट डिजाइनों की बढ़ी डिमांड, मेहंदी आर्टिस्टों को मिल रही अच्छी कीमत
Protest By Applying Henna: बलौदा बाजार में स्वास्थ्यकर्मियों का मेहंदी लगाकर प्रदर्शन

पुरानी परम्परा है मेहंदी लगवाना: भारत में सदियों से हाथों में मेहंदी लगाने की परंपरा रही है. दुल्हन को मेहंदी लगाने और त्योहारों में मेहंदी लगाने की पुरानी कलाएं अभी भी मशहूर है. अलग अलग राज्यों के आधार पर मेहंदी लगाई जाती है. इस समय महिलाओं में मधुबनी, कश्मीरी, एरबिक और गुजराती मेहंदी डिजाइन का अलग क्रेज है.

बता दें कि बिलासपुर के अग्रसेन चौक पर दिल्ली और जयपुर से आए मेहंदी आर्टिस्ट महिलाओं को मेहंदी लगा रहे हैं. फैशन के दौर में मेहंदी आज भी अपनी जगह बरकरार रखी हुई है. यही कारण है कि महिलाएं हर त्यौहार पर मेहंदी लगाना पसंद करती है.

बिलासपुर में दीपावली पर मेहंदी का क्रेज

बिलासपुर: महिलाओं का श्रृंगार तब तक अधूरा रहता है, जब तक हाथों में मेहंदी न लग जाए. दीपावली के मौके पर अधिकतर महिलाएं मेहंदी लगवाती हैं. बिलासपुर के बाजारों में दीपावली से पहले महिलाएं मेहंदी लगवाने पहुंची हैं. ये महिलाएं नये और ट्रेंडिंग डिजाइन हाथों पर लगवा रही हैं. दरअसल, मेहंदी महिलाओं के श्रृंगार में चार चांद लगा देती है. दिवाली के मौके पर खास लुक के लिए महिलाओं में मेहंदी का क्रेज सर चढ़ कर बोल रहा है.

अब बाजार जाकर मेहंदी लगवा रही महिलाएं: दरअसल, मेहंदी का प्राकृतिक रंग महिलाओं के हाथों को अलग लुक देता है. इससे कोई नुकसान भी नहीं होता. साथ ही अच्छा लुक भी देता है. यही कारण है कि महिलाएं मेहंदी लगाने के लिए अब बाजार का रुख करती है. एक समय हुआ करता था जब महिलाएं एक दूसरे को मेहंदी लगाती थी. उसके बाद महिलाएं घर पर ही मेहंदी लगाने वाली महिलाओं को बुलाकर मेहंदी लगवाती थी. हालांकि अब बाजार में जाकर महिलाएं मेहंदी लगवा रही है. बाजार में महिलाएं डिजाइन के अनुसार कीमत देकर मेहंदी लगवा रही है.

दीपावली पर महिलाओं में मेहंदी का क्रेज: बिलासपुर के अग्रसेन चौक पर महिलाएं दुल्हन मेहंदी के नए-नए डिजाइन लगवा रही हैं. इस समय सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाली मेहंदी की, जो डिजाइन है वह एरबिक और कश्मीरी डिजाइन है. बिलासपुर की महिलाएं इन डिजाइनों को खासा पसंद कर रहीं हैं. साथ ही डिजाइनर से इन्हीं डिजाइनों को अपने हाथों पर लगवाने की मांग कर रही है. मेहंदी का क्रेज महिलाओं में अभी ऐसा चढ़ा है कि वो मुंह मांगी कीमत देकर मेहंदी लगवा रही हैं.

मेहंदी लगवाने से ही त्यौहार का एहसास होता है. यदि हाथों में मेहंदी नहीं लगी होती है तो ऐसा लगता है कि श्रृंगार पूरा नहीं हुआ है. जब श्रृंगार पूरा नहीं होता तो त्यौहार का मजा ही नहीं रहता. - किरण धुपल, मेहंदी लगवाने आई महिला

Mandala Art Mehndi Design Training: अम्बिकापुर में आलिया भट्ट स्टाइल मंडला आर्ट मेहंदी की ट्रेनिंग, जानिए क्यों हिट है ये टशन ?
Rakshabandhan Mehndi Design: रक्षाबंधन में मेहंदी के इन लेटेस्ट डिजाइनों की बढ़ी डिमांड, मेहंदी आर्टिस्टों को मिल रही अच्छी कीमत
Protest By Applying Henna: बलौदा बाजार में स्वास्थ्यकर्मियों का मेहंदी लगाकर प्रदर्शन

पुरानी परम्परा है मेहंदी लगवाना: भारत में सदियों से हाथों में मेहंदी लगाने की परंपरा रही है. दुल्हन को मेहंदी लगाने और त्योहारों में मेहंदी लगाने की पुरानी कलाएं अभी भी मशहूर है. अलग अलग राज्यों के आधार पर मेहंदी लगाई जाती है. इस समय महिलाओं में मधुबनी, कश्मीरी, एरबिक और गुजराती मेहंदी डिजाइन का अलग क्रेज है.

बता दें कि बिलासपुर के अग्रसेन चौक पर दिल्ली और जयपुर से आए मेहंदी आर्टिस्ट महिलाओं को मेहंदी लगा रहे हैं. फैशन के दौर में मेहंदी आज भी अपनी जगह बरकरार रखी हुई है. यही कारण है कि महिलाएं हर त्यौहार पर मेहंदी लगाना पसंद करती है.

Last Updated : Nov 11, 2023, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.