बिलासपुरः छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो गुटों में हुए विवाद (Clash between two groups) के दौरान चाकूबाजी (stabbing) में एक युवक की मौत (Young man death) हो गई. बताया जा रहा है कि बदमाशों में दूसरे गुट के 3 युवकों को चाकू से हमला किया. जिसमें एक युवक की हालत गंभीर हो गई.
वहीं घायल अवस्था में पीड़ित युवकों को अस्पताल ले जाया गया. जहां युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि चाकूबाजी में घायल दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना बीते रात महाराणा प्रताप चौक (Maharana Pratap Chowk) की है. पुलिस ने इस मामले में चाकू मारने वाले युवक को पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि मरने वाला युवक झारखंड का रहने वाला है.
बाइक पर बैठने को लेकर हुआ विवाद
बता दें कि मंगलवार देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तिफरा कुंदरापारा में रहने वाला ओमप्रकाश यादव, जो कि एक ट्रांसपोर्टर है. उसके घर में झारखंड के युवक तबरेज खान और संजू यादव और अन्य किराए में रहते हैं. मंगलवार की रात ओमप्रकाश अपनी पिकअप वाहन को खड़ी करने के बाद तबरेज खान व संजू को लेकर महाराणा प्रताप चौक खाना खाने आया था. इस बीच वो अपनी बाइक को खड़ी कर भेल खा रहा था. तभी उसकी बाइक में एक युवक बैठ गया. जब उसे मना किया गया तो वह भड़क गया और अभद्रता करने लगा.
चाकू से किया हमला
इस दौरान दूसरा युवक भी वहां आ गया और बाइक की चाभी छीन कर विवाद करने लगे. जब मृतक और उसके साथी विरोध किये तो चाकू निकाल कर उन पर वार कर दिया गया. हमले के दौरान तबरेज खान के पेट में गहरी चोट लगी. छीना झपटी में ओमप्रकाश व संजू को भी चोटे आई. घायल ओमप्रकाश हमलावर को पकड़ कर रखा रहा. इस दौरान पुलिस के डॉयल 112 को सूचना दी. इसके बाद घायल तबरेज को अस्पताल ले गए.
वहीं, जरहाभाठा मिनी बस्ती निवासी अज्जू उर्फ अजय खांडेकर और चाकू जप्त कर पुलिस ने थाना ले आई. इधर, अस्पताल में इलाज के दौरान तबरेज की मौत हो गई. पुलिस इस मामले में अजय व चीकू के अन्य साथियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले में सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर हत्या का अपराध दर्ज किया है. साथ ही आरोपी के अन्य साथियों पर भी धराए लगाकर आगे की करवाई पूरी कर रही हैं.