बिलासपुर : लालपुर के बोइरखोली के पास एक व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है. मरने वाले व्यक्ति का नाम बेदुराम कैवर्त बताया जा रहा है. बेदुराम कोटा विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक ग्रेड 3 में बाबू के पद पर पदस्थ था. बेदूराम के आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हुई है.
बेदुराम कैवर्त पड़ावपारा राम मंदिर के पास रहता था, जो कि बाबू के पद पदस्थ था, जिसे एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने घूंस लेते रंगेहाथों पकड़ा था. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई थी. बेदुराम लंबे समय से निलंबित चल रहा था. लोगों का कहना है कि बेदुराम ने परेशानी की वजह से खुदकुशी की होगी.
पढ़ें : रायगढ़: 8 महीने के मासूम समेत 3 बच्चों के साथ पिता ने उफनती नदी में लगाई छलांग
दो घंटे तक पुलिस पता नहीं
सूचना मिलने के घंटों बाद तक पुलिस नहीं पहुंची और शव ऐसे ही ट्रैक पर पड़ा रहा. कोटा पुलिस के लेट आने और ट्रैक पर पड़ी लाश के ऊपर से ट्रेन गुजरने से लोगों में चर्चा होती रही. घटना दो घंटे बाद पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.