ETV Bharat / state

Bilaspur railway news : SECR जोन का सबसे लंबा फ्लाईओवर, उसलापुर में नहीं फसेंगी यात्री ट्रेनें - SECR जोन का सबसे लंबा फ्लाईओवर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर स्टेशन से Uslapur Railway Station के बीच लगभग साढ़े 10 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने जा रहा है. यह SECR जोन का सबसे लंबा फ्लाईओवर है. इसके बनने से कटनी रूट की ट्रेनों को काफी सहूलियत होगी.रेलवे क्रॉसिंग की समस्या खत्म होगी. रेल यात्रियों का समय भी बचेगा.

longest rail flyover will be built in Bilaspur
बिलासपुर में बनेगा सबसे लंबा रेल फ्लाईओव्हर
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 10:09 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 2:28 PM IST

बिलासपुर में बनेगा सबसे लंबा रेल फ्लाईओव्हर

बिलासपुर : South East Central Railway की सबसे बड़ी योजना बिलासपुर में शुरू की जा रही है. इस योजना के तहत तकरीबन 330 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. बिलासपुर स्टेशन से Uslapur Railway Station के बीच बन रहे इस फ्लाईओवर से रेलवे को काफी लाभ होगा.

SECR जोन का सबसे लंबा फ्लाईओवर: Bilaspur Station से कटनी की ओर जाने वाली यात्री ट्रेनों को आसानी से बिलासपुर रेलवे स्टेशन से उसलापुर पहुंचाया जा सकेगा. अब तक उसलापुर से बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में यात्री ट्रेनों को सिग्नल के इंतजार में लगभग 1 घंटे का समय लगता है. लेकिन फ्लाईओवर बनने से इस समय की बचत होगी. क्रॉसिंग और सिग्नल मिलने में होने वाली देरी से बचा जा सकेगा. आउटर पर ट्रेनों को घंटों सिग्नल मिलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सीधे ट्रेन बिलासपुर से उसलापुर और उसलापुर से बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी.


2005 के रेलवे बजट में मिली थी मंजूरी. Bilaspur Station का उपस्टेशन Uslapur Railway Station है. कटनी लाइन की गाड़ियों को बिलासपुर तक लाने में उसलापुर और बिलासपुर स्टेशन के बीच 4-5 क्रॉसिंग होना, इसके अलावा माल गाड़ियों का स्टेशन में खड़े होने की वजह से यात्री ट्रेनों को आउटर में खड़े रखने की मजबूरी थी. इस समस्या को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने फ्लाईओवर की योजना तैयार कर रेल मंत्रालय को भेजा था. रेल मंत्रालय ने 2005 के रेलवे बजट में इस फ्लाईओवर की मंजूरी दी थी. मंजूरी के बाद इसका निर्माण अब शुरू हो पाया है.

कितना बढ़ गया है फ्लाईओवर का बजट : रेल मंत्रालय (ministry of railways) ने 2005 के रेल बजट में साढ़े 10 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर की मंजूरी दी थी. इसकी निर्माण लागत 35 करोड़ थी. जमीन अधिग्रहण और कई अड़चनों की वजह से इसमें देरी होती चली गई. देरी होने की वजह से धीरे धीरे बजट बढ़ता गया. अब बजट करीब 360 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है.


आखिर क्यों बनाया जा रहा है फ्लाईओवर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 4 राज्यों में फैला हुआ है. इन चार राज्यों में सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में कोयला निकाला जाता है. इसके अलावा महाराष्ट्र के कुछ हिस्से और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित ओडिशा से भी कोयले की आवक होती है. लदान में देश में सालों तक नंबर वन रहे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने लदान को लेकर काफी अवार्ड भी जीते हैं. यहां कोयला वाली माल गाड़ियां बड़ी संख्या में चलती हैं. रोजाना लगभग 160 कोयला गाड़ी चलाई जाती है. इनके जरिए शहडोल क्षेत्र से और कोरबा क्षेत्र से निकलने वाले कोयले को अन्य राज्यों में पहुंचाया जाता है. फ्लाईओवर बनने से माल लदान में कम समय में कोयला गाड़ियों को पास किया जा सकेगा. यात्री ट्रेनों को भी आसानी से उसलापुर से बिलासपुर स्टेशन तक पास किया जाएगा. flyover of SECR zone to be built in bilaspur

क्या होगा फ्लाईओवर का फायदा : इस फ्लाईओवर से माल गाड़ियों के परिचालन में तो सुविधा मिलेगी ही, यात्री ट्रेनों को भी इसका लाभ मिलेगा. यात्री ट्रेनों को बिलासपुर स्टेशन पहुंचने के लिए उन्हें सिग्नल की आवश्यकता पड़ती है. सिग्नल मिलने के बाद ही यात्री ट्रेन बिलासपुर स्टेशन में प्रवेश करती है. लेकिन अक्सर माल गाड़ियों की स्टेशन के लाइन में खड़े होने की वजह से यात्री ट्रेनों को बिलासपुर और उसलापुर के बीच आउटर में घंटों खड़े कर दिया जाता है. जिसकी वजह से यात्री घंटों हलकान होते हैं. फ्लाईओवर का निर्माण हो जाएगा तो बिलासपुर स्टेशन के पहले ही माल गाड़ियों को उसलापुर स्टेशन से उसके गंतव्य स्थान वाली लाइन पर भेज दिया जाएगा. माल गाड़ियां बिलासपुर स्टेशन नहीं आएंगी. माल गाड़ियों के बिलासपुर स्टेशन नहीं पहुंचने की वजह से यात्री ट्रेनों को आसानी से सिग्नल मिल जाएगा. वह बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी, जिससे यात्रियों को घंटों आउटर में खड़े होकर हलकान होने से राहत मिलेगी.

दपुमरे को होगी ज्यादा आय : South East Central Railway तीन मंडलों से मिलकर बना है. तीनों मंडल ने माल लदान को लेकर हमेशा ही कई अचीवमेंट हासिल किए हैं. इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए अधिकारी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. फ्लाईओवर बनने के बाद माल लदान की गति बढ़ जाएगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आय भी बढ़ जाएगी. इस आय से रेलवे के स्टेशनों में विकास कार्य किए जाएंगे, जिससे यात्रियों को भी फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- कंडम पड़े रेलवे कोच से कमाईए पैसा, जानिए कैसे

बहुत पहले की है योजना, जल्द ही धरातल पर आएगी : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ साकेत रंजन ने कहा कि'' बिलासपुर उसलापुर फ्लाईओवर की संकल्पना जल्द ही पूरी होने जा रही है. हमारी पूरी कोशिश इसे जल्द से जल्द तैयार करने की है, क्योंकि इसके बनने से बिलासपुर स्टेशन को फायदा होगा. यहां चौतरफा ट्रैफिक का दबाव रहता है और ट्रेनों का क्रॉस मोमेंट भी होता है. इससे निजात पाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. यह योजना बहुत पहले की थी, किन्हीं कारणों से लेट हुआ था, लेकिन अब यह जल्द ही धरातल पर नजर आएगी. इससे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को काफी लाभ होगा.''

बिलासपुर में बनेगा सबसे लंबा रेल फ्लाईओव्हर

बिलासपुर : South East Central Railway की सबसे बड़ी योजना बिलासपुर में शुरू की जा रही है. इस योजना के तहत तकरीबन 330 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. बिलासपुर स्टेशन से Uslapur Railway Station के बीच बन रहे इस फ्लाईओवर से रेलवे को काफी लाभ होगा.

SECR जोन का सबसे लंबा फ्लाईओवर: Bilaspur Station से कटनी की ओर जाने वाली यात्री ट्रेनों को आसानी से बिलासपुर रेलवे स्टेशन से उसलापुर पहुंचाया जा सकेगा. अब तक उसलापुर से बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में यात्री ट्रेनों को सिग्नल के इंतजार में लगभग 1 घंटे का समय लगता है. लेकिन फ्लाईओवर बनने से इस समय की बचत होगी. क्रॉसिंग और सिग्नल मिलने में होने वाली देरी से बचा जा सकेगा. आउटर पर ट्रेनों को घंटों सिग्नल मिलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सीधे ट्रेन बिलासपुर से उसलापुर और उसलापुर से बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी.


2005 के रेलवे बजट में मिली थी मंजूरी. Bilaspur Station का उपस्टेशन Uslapur Railway Station है. कटनी लाइन की गाड़ियों को बिलासपुर तक लाने में उसलापुर और बिलासपुर स्टेशन के बीच 4-5 क्रॉसिंग होना, इसके अलावा माल गाड़ियों का स्टेशन में खड़े होने की वजह से यात्री ट्रेनों को आउटर में खड़े रखने की मजबूरी थी. इस समस्या को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने फ्लाईओवर की योजना तैयार कर रेल मंत्रालय को भेजा था. रेल मंत्रालय ने 2005 के रेलवे बजट में इस फ्लाईओवर की मंजूरी दी थी. मंजूरी के बाद इसका निर्माण अब शुरू हो पाया है.

कितना बढ़ गया है फ्लाईओवर का बजट : रेल मंत्रालय (ministry of railways) ने 2005 के रेल बजट में साढ़े 10 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर की मंजूरी दी थी. इसकी निर्माण लागत 35 करोड़ थी. जमीन अधिग्रहण और कई अड़चनों की वजह से इसमें देरी होती चली गई. देरी होने की वजह से धीरे धीरे बजट बढ़ता गया. अब बजट करीब 360 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है.


आखिर क्यों बनाया जा रहा है फ्लाईओवर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 4 राज्यों में फैला हुआ है. इन चार राज्यों में सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में कोयला निकाला जाता है. इसके अलावा महाराष्ट्र के कुछ हिस्से और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित ओडिशा से भी कोयले की आवक होती है. लदान में देश में सालों तक नंबर वन रहे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने लदान को लेकर काफी अवार्ड भी जीते हैं. यहां कोयला वाली माल गाड़ियां बड़ी संख्या में चलती हैं. रोजाना लगभग 160 कोयला गाड़ी चलाई जाती है. इनके जरिए शहडोल क्षेत्र से और कोरबा क्षेत्र से निकलने वाले कोयले को अन्य राज्यों में पहुंचाया जाता है. फ्लाईओवर बनने से माल लदान में कम समय में कोयला गाड़ियों को पास किया जा सकेगा. यात्री ट्रेनों को भी आसानी से उसलापुर से बिलासपुर स्टेशन तक पास किया जाएगा. flyover of SECR zone to be built in bilaspur

क्या होगा फ्लाईओवर का फायदा : इस फ्लाईओवर से माल गाड़ियों के परिचालन में तो सुविधा मिलेगी ही, यात्री ट्रेनों को भी इसका लाभ मिलेगा. यात्री ट्रेनों को बिलासपुर स्टेशन पहुंचने के लिए उन्हें सिग्नल की आवश्यकता पड़ती है. सिग्नल मिलने के बाद ही यात्री ट्रेन बिलासपुर स्टेशन में प्रवेश करती है. लेकिन अक्सर माल गाड़ियों की स्टेशन के लाइन में खड़े होने की वजह से यात्री ट्रेनों को बिलासपुर और उसलापुर के बीच आउटर में घंटों खड़े कर दिया जाता है. जिसकी वजह से यात्री घंटों हलकान होते हैं. फ्लाईओवर का निर्माण हो जाएगा तो बिलासपुर स्टेशन के पहले ही माल गाड़ियों को उसलापुर स्टेशन से उसके गंतव्य स्थान वाली लाइन पर भेज दिया जाएगा. माल गाड़ियां बिलासपुर स्टेशन नहीं आएंगी. माल गाड़ियों के बिलासपुर स्टेशन नहीं पहुंचने की वजह से यात्री ट्रेनों को आसानी से सिग्नल मिल जाएगा. वह बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी, जिससे यात्रियों को घंटों आउटर में खड़े होकर हलकान होने से राहत मिलेगी.

दपुमरे को होगी ज्यादा आय : South East Central Railway तीन मंडलों से मिलकर बना है. तीनों मंडल ने माल लदान को लेकर हमेशा ही कई अचीवमेंट हासिल किए हैं. इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए अधिकारी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. फ्लाईओवर बनने के बाद माल लदान की गति बढ़ जाएगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आय भी बढ़ जाएगी. इस आय से रेलवे के स्टेशनों में विकास कार्य किए जाएंगे, जिससे यात्रियों को भी फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- कंडम पड़े रेलवे कोच से कमाईए पैसा, जानिए कैसे

बहुत पहले की है योजना, जल्द ही धरातल पर आएगी : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ साकेत रंजन ने कहा कि'' बिलासपुर उसलापुर फ्लाईओवर की संकल्पना जल्द ही पूरी होने जा रही है. हमारी पूरी कोशिश इसे जल्द से जल्द तैयार करने की है, क्योंकि इसके बनने से बिलासपुर स्टेशन को फायदा होगा. यहां चौतरफा ट्रैफिक का दबाव रहता है और ट्रेनों का क्रॉस मोमेंट भी होता है. इससे निजात पाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. यह योजना बहुत पहले की थी, किन्हीं कारणों से लेट हुआ था, लेकिन अब यह जल्द ही धरातल पर नजर आएगी. इससे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को काफी लाभ होगा.''

Last Updated : Jan 8, 2023, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.