बिलासपुर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी के दौरे को सफल बताया. साथ ही प्रदेश में आगे की रणनीति तैयार करने की बात कही है. दरअसल बीजेपी आलाकमान ने छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रभार डी पुरंदेश्वरी को सौंपा था. प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंची पुरंदेश्वरी ने दो दिन तक मैराथन बैठकें ली. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को 2023 चुनाव के लिए अभी से जुट जाने के लिए रिचार्ज किया.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि नई प्रभारी के आने के बाद पार्टी की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए गठन की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर हम सब कांग्रेस की गलत नीतियों और नाकामियों को लेकर सड़क पर उतरेंगे.
कृषि कानून को लेकर साधा निशाना
नेताप्रतिपक्ष ने कृषि कानूनों को लेकर कहा कि इस इन कानूनों का प्रभाव राज्य में कहीं भी नहीं पड़ेगा. केंद्र ने मंडी समाप्त नहीं होने की बात पहले से ही कह दी है. साथ ही समर्थन मूल्य भी यथावत बना रहेगा. राज्य के कानून भी यथावत रहेंगे. उन्होंने कहा कि मंडी व्यवस्था राज्य के अधीन हैं और वह राज्य के अधीन बने रहेंगे.
पढ़ें: रायपुर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान, कहा दोबारा सत्ता में लौटेंगे
प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने किसान कानूनों के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन चुनाव को लेकर हो रहे हैं. विरोध प्रदर्शनों में एक भी किसान नजर नहीं आ रहा है.