बिलासपुर: नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जहां कांग्रेस-भाजपा ने तमाम 70 वार्डों में प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं जेसीसी-जे महज 25 से 30 प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतारा है. ETV भारत से बातचीत करते हुए JCC-J के प्रदेश प्रवक्ता विक्रांत तिवारी ने इस बात की पुष्टि की है.
पढ़ें: नगर सरकारः जेसीसीजे ने की 11 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि 'हमने 70 वार्डों का अध्ययन करके कुल 45 वार्डों में अपने मजबूत प्रत्याशियों पर दांव खेला है, लेकिन स्क्रूटनी के बाद अब जेसीसी-जे के पास महज 29 प्रत्याशी बचें हैं. वहीं मामले में उन्होंने कहा कि जिन निर्दलीय प्रत्याशियों में किसी तरह का आपराधिक दाग नहीं लगा है, उन प्रत्याशियों को अपना समर्थन देंगे.
भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा फाइट
बता दें, अभी तक निगम के लिए स्क्रूटनी के बाद कुल 370 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि आज यानि सोमवार को नाम वापसी का आखिरी दिन है, जिसके आकड़ों में भी फेर बदल हो सकता है. बिलासपुर निगम में वैसे सीधा फाइट भाजपा और कांग्रेस के बीच ही बताया जा रहा है, लेकिन जेसीसीजे का कुछ वार्डों में बेहतर परफॉर्मेंस करने की बात भी की जा रही है. इस तरह से जेसीसीजे निगम में तीसरी ताकत के रूप में उभर के सामने आ सकती है.