ETV Bharat / state

रंग ला रही ETV भारत की मुहिम, नदियों का करने उद्धार, लोग आ रहे साथ - ETV Bharat की मुहिम

ETV भारत की मुहिम नदिया किनारे किसके सहारे में बिलासपुर के शासकीय मल्टीपरपज स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया. साथ ही पौधरोपण कर अरपा को बचाने का संकल्प लिया.

nadiya kinare kiske sahare
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 8:23 PM IST

Updated : Aug 2, 2019, 11:01 PM IST

बिलासपुर: ETV भारत की मुहिम नदिया किनारे किसके सहारे का असर एक बार फिर देखने को मिला है. शासकीय मल्टीपरपज स्कूल के छात्रों ने इस मुहिम में हिस्सा लेकर अरपा के संरक्षण की जिम्मेदारी उठाते हुए नदी के किनारे पौधरोपण किया.

नदिया किनारे किसके सहारे को मिला स्टूडेंट का साथ

दरअसल ETV भारत ने नदियों को बचाने का जिम्मा उठाया है. इसके लिए हम नदिया किनारे किसके सहारे नाम से मुहिम छेड़ कर नदियों को बचाने की पहल कर रहे हैं. इस अभियान में एक के बाद एक कई लोगों ने हिस्सा लेकर पौध रोपण किया.

nadiya kinare kiske sahare
नदिया किनारे किसके सहारे

स्कूल प्रबंधन भी आए छात्रों के साथ
शासकीय मल्टीपरपज स्कूल के छात्रों ने ETV भारत के अभियान से प्रभावित होकर अरपा के किनारे जाकर पौध रोपण का काम किया. बच्चों के साथ साथ स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों ने भी पौधरोपण के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई. सभी ने नदियों के संरक्षण से जुड़ी हमारी विशेष मुहिम को जमकर सराहा और आगे भी इस मिशन से जुड़े रहने की बात कही.

nadiya kinare kiske sahare
नदिया किनारे किसके सहारे

इससे पहले जगदलपुर की शासकीय स्कूल की छात्राओं ने अभियान में हिस्सा लेकर पौधरोपण किया था. साथ ही उन्होंने इंद्रावती को बचाने की जिम्मेदारी उठाई थी.

नदिया किनारे किसके सहारे को मिला छात्रों का साथ
नदिया किनारे किसके सहारे को मिला छात्रों का साथ

बिलासपुर: ETV भारत की मुहिम नदिया किनारे किसके सहारे का असर एक बार फिर देखने को मिला है. शासकीय मल्टीपरपज स्कूल के छात्रों ने इस मुहिम में हिस्सा लेकर अरपा के संरक्षण की जिम्मेदारी उठाते हुए नदी के किनारे पौधरोपण किया.

नदिया किनारे किसके सहारे को मिला स्टूडेंट का साथ

दरअसल ETV भारत ने नदियों को बचाने का जिम्मा उठाया है. इसके लिए हम नदिया किनारे किसके सहारे नाम से मुहिम छेड़ कर नदियों को बचाने की पहल कर रहे हैं. इस अभियान में एक के बाद एक कई लोगों ने हिस्सा लेकर पौध रोपण किया.

nadiya kinare kiske sahare
नदिया किनारे किसके सहारे

स्कूल प्रबंधन भी आए छात्रों के साथ
शासकीय मल्टीपरपज स्कूल के छात्रों ने ETV भारत के अभियान से प्रभावित होकर अरपा के किनारे जाकर पौध रोपण का काम किया. बच्चों के साथ साथ स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों ने भी पौधरोपण के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई. सभी ने नदियों के संरक्षण से जुड़ी हमारी विशेष मुहिम को जमकर सराहा और आगे भी इस मिशन से जुड़े रहने की बात कही.

nadiya kinare kiske sahare
नदिया किनारे किसके सहारे

इससे पहले जगदलपुर की शासकीय स्कूल की छात्राओं ने अभियान में हिस्सा लेकर पौधरोपण किया था. साथ ही उन्होंने इंद्रावती को बचाने की जिम्मेदारी उठाई थी.

नदिया किनारे किसके सहारे को मिला छात्रों का साथ
नदिया किनारे किसके सहारे को मिला छात्रों का साथ
Intro:जब मुहिम में दम हो और वो जनसरोकार से सीधे जुड़ा हुआ हो तो उसका असर भी जरूर दिखता है । यही वजह है कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ बिलासपुर शहर में भी अब ईटीवी भारत की मुहिम नदिया किनारे किसके सहारे से लोग बढ़ चढ़ के जुड़ने लगे हैं ।


Body:पहले हमने दिखाया कि कैसे शहर के निजी स्कूल के सैकड़ों छात्रों ने और छत्तीसगढ़ी फिल्मी स्टार अखिलेश पांडेय ने ईटीवी भारत की नदी संरक्षण से जुड़े मुहिम "नदिया किनारे किसके सहारे" से वो जुड़े और अरपा नदी के संरक्षण में अपनी बड़ी भूमिका निभाई । और अब शासकीय मल्टीपरपज के स्कूली बच्चों ने हमारी मुहिम में भागीदारी पेश की है ।


Conclusion:शासकीय मल्टीपरपज स्कूल के छात्रों ने ईटीवी भारत के मिशन से प्रभावित होकर अरपा के किनारे जाकर पौध रोपण का काम किया । बच्चों के साथ साथ स्कूल प्रवंधन से जुड़े लोगों ने भी पौधरोपण के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई । सभी ने नदियों के संरक्षण से जुड़े हमारी विशेष मुहिम को जमकर सराहा और आगे भी इस मिशन से जुड़े रहने की बात कही ।
बाईट....आर के गौराहा,प्राचार्य
बाईट... धनंजय पांडेय..शिक्षक
बाईट...छात्र
विशाल झा... बिलासपुर
Last Updated : Aug 2, 2019, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.