बिलासपुर: रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोंदइयां में रहने वाला परमेश्वर साहू ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. सब्जी बेच कर अपना जीवन निर्वाह करने वाला परमेश्वर अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान हो गया था. इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया है. उसकी पत्नी पूर्णिमा साहू मानसिक रूप से बीमार थी. बता दें उसका इलाज बिलासपुर समेत कई अन्य शहरों में भी कराया गया था. पर वह ठीक नहीं हो रही थी.
पढ़े: कम्प्यूटर ऑपरेटर के शव मिलने की गुत्थी अनसुलझी, पुलिस के हाथ अब भी खाली
जानकारी के अनुसार आरोपी परमेश्वर ने अपनी पत्नी का काफी इलाज कराया. लेकिन बीमारी पत्नी पर इसका कोई असर नहीं हुआ. उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार होने के कारण पति के साथ गाली गलौज और झगड़ा किया करती थी. शुक्रवार को भी वह इसी तरह पति से झगड़ा करते हुए उसे गंदी-गंदी गालियां दे रही थी. जिससे परमेश्वर साहू का धैर्य जवाब दे गया और उसने पास ही मौजूद लाठी से पूर्णिमा साहू पर हमला कर दिया.
पढ़ें: दंतेवाड़ा: आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए रोजगार की पहल, पशुपालन की दी गई ट्रेनिंग
पुलिस थाने में आत्मसमर्पण
परमेश्वर का हमला इतना जबरदस्त था कि उसकी पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पत्नी की हत्या करने के बाद परमेश्वर साहू खुद ही रतनपुर थाने पहुंच गया. उसने पूरी घटना की जानकारी देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया. उसके इस इकबालिया बयान से पुलिस भी सन्न रह गई. तुरंत मौके के लिए टीम रवाना हुई. पुलिस ने घर पर महिला की लहूलुहान लाश को देखा. पंचनामा कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.