बिलासपुर : कोटा थाना क्षेत्र में पति पत्नी का घरेलू विवाद हिंसक हो गया. पत्नी ने अपने पति के खिलाफ थाने और कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी. जिससे नाराज होकर पति ने ससुराल पहुंचकर पत्नी पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में पत्नी के हाथ का पंजा कट गया.पत्नी को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.जहां उसका इलाज जारी है.वहीं पति मौके से फरार हो गया है.
क्या है पूरा मामला : ग्राम कोटा क्षेत्र के कपसिया गांव में रहने वाली महिला की शादी मुंगेली जिले के रहने वाले फास्टरपुर के प्रशांत लाल के साथ हुई थी. परिजनों के अनुसार युवक मामूली बात को लेकर ज्योति से मारपीट और झगड़ा किया करता था. जिसके कारण वह साल भर पहले उसे छोड़कर अपने मायके आ गई.इसी बीच परेशान महिला ने अपने पति के खिलाफ कुटुंब न्यायालय में केस दर्ज कराया.
पति ने घर में घुसकर किया हमला : 13 फरवरी को महिला के पति ने कोटा क्षेत्र के गांव पहुंचकर उसके साथ पहले विवाद किया.इसके बाद उसके घर में घुसकर कमरे का दरवाजा तोड़ा.इसके बाद केस वापस लेने की धमकी दी. पत्नी के मना करने पर आरोपी पति ने पास रखे धारदार हथियार से पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे उसके हाथ का पंजा कट गया. चोट लगते ही महिला जमीन पर गिर पड़ी.
ये भी पढ़ें- कौन बनेगा करोड़पति के झांसे में आएं रिटायर्ड डीएसपी
परिजनों ने पुलिस को दी सूचना : घटना पर परिवार वालों ने 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी और इलाज के लिए महिला को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया है. मामले मे एएसपी ग्रामीण राहुल देव ने कहा कि '' पति पत्नी का विवाद था. महिला अपने पति से अलग रह रही थी और न्यायालय में भरण पोषण के लिए आवेदन लगाई थी. इस पर पति ने महिला से धारदार हथियार से मारपीट कर दिया. जिससे उसकी उंगली कट गया है. महिला का इलाज रायपुर में चल रहा है.आरोपी पति के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है.मामले मे जांच जारी है.