ETV Bharat / state

भूखे रहने को मजूबर सकोला प्रीमैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास की छात्राएं

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 12:30 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 12:47 PM IST

पेंड्रा विकासखंड (Pendra Block) के सकोला प्रीमैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास (sakola preemaitrik aadivaasee kanya chhaatraavaas) की छात्राएं (girl students) पिछले 4 दिनों से बिना अधीक्षिका (superintendent) के रहने को मजबूर है. हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि पिछले दो दिनों से छात्रावास में बच्चियों का भोजन भी खत्म हो जा रहा है.

girls told their story
छात्राओं ने बतलाई आपबीती

गौरेला पेंड्रा मारवाहीः छत्तीसगढ़ में आदिवासी इलाके में सरकार के लाख दावों के बावजूद छात्रावासों की स्थिति बद से बदतर है. पेंड्रा विकासखंड (Pendra ) के सकोला प्रीमैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास (sakola preemaitrik aadivaasee kanya chhaatraavaas) की छात्राएं(girl students) पिछले 4 दिनों से बिना अधीक्षिका (superintendent) के रहने को मजबूर है. हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि पिछले दो दिनों से छात्रावास में बच्चियों का भोजन भी खत्म हो जा रहा है.

सकोला प्रीमैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास

हत्या के मामले में दो आरोपियों को एडीजे कोर्ट ने कारावास की सजा सुनाई

उतना ही नहीं बच्चियों के थाली से हरी सब्जियां गायब हो गई है. पिछले 3 दिनों से छात्राएं आलू बड़ी की सब्जी खाने को मजबूर हैं.आदिवासी छात्राओं को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए आदिवासी विकास विभाग ने छात्रावासों की व्यवस्था की है, ताकि आदिवासी इलाकों में रहने वाली छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक माहौल में बैलेंस डाइट के साथ बेहतर आवासी व्यवस्था मिल सके.

लेकिन पेंड्रा विकासखंड में आदिवासी विकास विभाग की अव्यवस्था इस कदर हावी है कि कन्या छात्रावासों में छात्राएं बिना छात्रावास अधीक्षिका के रहने को मजबूर हैं. फिलहाल छात्राएं रसोइए और गार्ड के भरोसे ही रहने को विवश हैं.

गौरेला पेंड्रा मारवाहीः छत्तीसगढ़ में आदिवासी इलाके में सरकार के लाख दावों के बावजूद छात्रावासों की स्थिति बद से बदतर है. पेंड्रा विकासखंड (Pendra ) के सकोला प्रीमैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास (sakola preemaitrik aadivaasee kanya chhaatraavaas) की छात्राएं(girl students) पिछले 4 दिनों से बिना अधीक्षिका (superintendent) के रहने को मजबूर है. हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि पिछले दो दिनों से छात्रावास में बच्चियों का भोजन भी खत्म हो जा रहा है.

सकोला प्रीमैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास

हत्या के मामले में दो आरोपियों को एडीजे कोर्ट ने कारावास की सजा सुनाई

उतना ही नहीं बच्चियों के थाली से हरी सब्जियां गायब हो गई है. पिछले 3 दिनों से छात्राएं आलू बड़ी की सब्जी खाने को मजबूर हैं.आदिवासी छात्राओं को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए आदिवासी विकास विभाग ने छात्रावासों की व्यवस्था की है, ताकि आदिवासी इलाकों में रहने वाली छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक माहौल में बैलेंस डाइट के साथ बेहतर आवासी व्यवस्था मिल सके.

लेकिन पेंड्रा विकासखंड में आदिवासी विकास विभाग की अव्यवस्था इस कदर हावी है कि कन्या छात्रावासों में छात्राएं बिना छात्रावास अधीक्षिका के रहने को मजबूर हैं. फिलहाल छात्राएं रसोइए और गार्ड के भरोसे ही रहने को विवश हैं.

Last Updated : Oct 22, 2021, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.