गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया " मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है. पीड़िता ने 8 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई कि बिलासपुर के मोपका इलाके में रहने वाले युवक और वो एक ही प्राइवेट संस्था में काम करते थे. इस दौरान दोनों की अच्छी पहचान हो गई. आरोपी युवक ने उसकी मानसिक स्थिति को भांपते हुए सहानुभूति जताते हुए उसका विश्वास जीता और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया." पीड़िता ने बताया " वह जब 14 हफ्ते की गर्भवती हो गई तो आरोपी युवक उससे दूरी बनाने लगा और धीरे-धीरे उसने पूरी तरह उससे संपर्क बंद कर दिया.
पेंड्रा में युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार: " पीड़िता ने कई बार उसके साथ मिलने की कोशिश की लेकिन आरोपी उससे दूर भागने लगा. पीड़ित युवती को जब खुद के साथ धोखे का एहसास हुआ तो उसने गौरेला में आरोपी के खिलाफ FIR करवाई. आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत केस दर्ज किया गया. पीड़िता के बयान के आधार पर मामले में आरोपी युवक की तलाश शुरू की गई. मुखबिर से पता चला कि आरोपी बिलासपुर के मोपका इलाके में छिपा हुआ था. टीम भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. "
Rajnandgaon crime news :डोंगरगढ़ में महिला सहकर्मी के साथ दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार
इससे पहले गुरुवार को भी राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में भी पुलिस ने सहकर्मी का यौन शोषण करने वाले बैंककर्मी को गिरफ्तार किया था. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने रोज एक साथ आने जाने का फायदा उठाया. नवंबर के महीने में सुनसान जगह पर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी यहीं नहीं रुका और लगातार युवती को संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा. पहले तो पीड़िता ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी. लेकिन बाद में डोंगरगढ़ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.