ETV Bharat / state

Gpm News: वकील के साथ लाखों की ठगी, प्रोपराइटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

गौरेला पेंड्रा मरवाही में वकील के साथ रेफ्रिजरेशन प्रोजेक्ट लगाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. Fraud with lawyer in Gorella . वकील का आरोप है कि महाराष्ट्र के पुणे की एक कंपनी के प्रोपराइटर ने 14 लाख रुपये का फ्रॉड किया है. वकील ने कई बार कंपनी से संपर्क किया. उसके बाद भी कोई जवाब नहीं आया है. जिसके बाद पीड़ित वकील ने गौरेला थाने में प्रोपराइटर नरेंद्र काशीवार के खिलाफ केस दर्ज Case registered against proprietor Narendra Kashiwar in gaurela कराया है. रेफ्रिजरेशन मशीन के नाम पर ठगी हुई है.

fraud with lawyer in gorella
गौरेला में वकील के साथ धोखाधड़ी
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 5:47 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के रहने वाले वकील मोबिन खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में मोबिन खान ने कहा है कि पुणे की फोनिक्स रेफ्रिजरेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोपराइटर नरेंद्र काशीवार से उसने प्रोजेक्ट का कोटेशन मंगवाया था. Fraud with lawyer in gaurela pendra marwahi इसमें से उसने कुल 24 लाख 35 हजार के प्रोजेक्ट में से चार किस्तों में उसके खाते में 14 लाख रुपये भेजे. लेकिन उसके बाद उसे सामान नहीं मिला.

प्रोपराइटर ने फोन उठाना कर दिया बंद: इसके बाद नरेंद्र काशीवार ने मोबिन का फोन भी उठाना बंद कर दिया और प्रोजेक्ट भी नहीं लगाया. लगातार काफी दिनों तक मोबिन खान से संपर्क किया गया. लेकिन उसने फोन ही उठाना बन्द कर दिया. जिसके बाद ठगी का अहसास होने पर वकील मोबिन खान ने गौरेला थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मोबिन खान की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. यह केस पुणे महाराष्ट्र के कंपनी फोनिक्स रेफ्रिजरेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोपराइटर नरेंद्र काशीवार के खिलाफ दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: Bilaspur news: सरकारी नौकरी का झांसा देकर दो लाख की ठगी

क्या है पूरा मामला: वहीं वकील मोबिन खान का कहना है कि "आरोपी ने केनरा बैंक के खाते में रुपये जमा करवाए. उसने 4 किस्तों में पहले 2 लाख रुपए, फिर 3 लाख रुपए जमा कराए. इसके बाद 6 जून 2022 को फिर से 2 लाख और 7 जून 2022 को 7 लाख रुपए कुल 14 लाख रुपए जमा करवाए. पूरी बात 24 लाख 35 हजार रुपए में फाइनल हुई थी. 10 लाख 35 हजार रुपए बाकी थे. लेकिन आरोपी नरेंद्र काशीवार ने फोन उठाना बंद कर दिया. कोटेशन में दिए गए 70 फीसदी राशि का भुगतान कर दिए जाने के बावजूद कोई काम शुरू नहीं हुआ. फिलहाल गौरेला पुलिस ने पीड़ित वकील की शिकायत पर प्रोपराइटर नरेंद्र काशीवार की तलाशी शुरू कर दी है."

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के रहने वाले वकील मोबिन खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में मोबिन खान ने कहा है कि पुणे की फोनिक्स रेफ्रिजरेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोपराइटर नरेंद्र काशीवार से उसने प्रोजेक्ट का कोटेशन मंगवाया था. Fraud with lawyer in gaurela pendra marwahi इसमें से उसने कुल 24 लाख 35 हजार के प्रोजेक्ट में से चार किस्तों में उसके खाते में 14 लाख रुपये भेजे. लेकिन उसके बाद उसे सामान नहीं मिला.

प्रोपराइटर ने फोन उठाना कर दिया बंद: इसके बाद नरेंद्र काशीवार ने मोबिन का फोन भी उठाना बंद कर दिया और प्रोजेक्ट भी नहीं लगाया. लगातार काफी दिनों तक मोबिन खान से संपर्क किया गया. लेकिन उसने फोन ही उठाना बन्द कर दिया. जिसके बाद ठगी का अहसास होने पर वकील मोबिन खान ने गौरेला थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मोबिन खान की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. यह केस पुणे महाराष्ट्र के कंपनी फोनिक्स रेफ्रिजरेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोपराइटर नरेंद्र काशीवार के खिलाफ दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: Bilaspur news: सरकारी नौकरी का झांसा देकर दो लाख की ठगी

क्या है पूरा मामला: वहीं वकील मोबिन खान का कहना है कि "आरोपी ने केनरा बैंक के खाते में रुपये जमा करवाए. उसने 4 किस्तों में पहले 2 लाख रुपए, फिर 3 लाख रुपए जमा कराए. इसके बाद 6 जून 2022 को फिर से 2 लाख और 7 जून 2022 को 7 लाख रुपए कुल 14 लाख रुपए जमा करवाए. पूरी बात 24 लाख 35 हजार रुपए में फाइनल हुई थी. 10 लाख 35 हजार रुपए बाकी थे. लेकिन आरोपी नरेंद्र काशीवार ने फोन उठाना बंद कर दिया. कोटेशन में दिए गए 70 फीसदी राशि का भुगतान कर दिए जाने के बावजूद कोई काम शुरू नहीं हुआ. फिलहाल गौरेला पुलिस ने पीड़ित वकील की शिकायत पर प्रोपराइटर नरेंद्र काशीवार की तलाशी शुरू कर दी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.