बिलासपुर: fraud with Industrialist in bilaspur बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले उद्योगपति से अन्य कंपनियों के संचालकों ने दो करोड़ 8 लाख 65 हजार रुपए के राइस ब्रान लिया और उसका भुगतान नहीं किया. पीड़ित की शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.bilaspur crime news
यह है मामला: दरअसल बिलासपुर के जरहाभाटा में रहने वाले सज्जन कुमार अग्रवाल का सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया में ओम ऑयल एक्सटेक्शन कंपनी है. जिसने सिरगिट्टी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने बताया कि अक्टूबर 2020 में आंध्र प्रदेश का कमला साईं एक्वा ट्रेडर्स का संचालक भारत रेड्डी भीमावरम उनके पास आया और राइस ब्रान ऑयल को मार्केट से अधिक कीमत पर खरीदने की बात कही. जिसके बाद 30 नवंबर 2020 से 20 अगस्त 2021 तक राइस ब्रान ऑयल की डिलीवरी कराई गई. रेड्डी ने कुछ पैसे देकर सज्जन अग्रवाल को विश्वास में लिया. जिसके बाद एक करोड़ 26 लाख 19 हजार 565 रुपए का भुगतान नहीं किया. Andhra Pradesh company cheated in Bilaspur
यह भी पढ़ें: दुर्ग में ऑटो चोर गैंग का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
अलग अलग कंपनियों को दिलवाया सामान: जबकी दूसरी कंपनी नक्षत्र एक्वा के प्रॉपराइटर सुरेश मोका ने भी स्कीम बता कर 13 अक्टूबर 2021 से 15 नवंबर 2021 तक राइस ब्रान की डिलीवरी कराई. इस तरह आरोपी ने अलग अलग कंपनियों को सज्जन कुमार के यहां से डिलीवरी कराई लेकिन उसका पैसा नहीं दिया. पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.