ETV Bharat / state

बिलासपुर: रक्षा विभाग के पूर्व कर्मचारी से हुई ठगी, खाते से 14 लाख 26 हजार रुपए पार - बिलासपुर में ठगी की वारदात

रक्षा विभाग में कार्यरत थे जो रिटायर हो चुके हैं. उसके खाते से आरोपियों ने लगभग 14 लाख 26 हजार रुपए पार कर दिए हैं.

Sakri police station, Bilaspur
सकरी थाना, बिलासपुर
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 3:30 AM IST

बिलासपुर: रक्षा विभाग से रिटायर हुआ कर्मचारी ठगी का शिकार हो गया. उसके खाते से आरोपियों ने लगभग 14 लाख 26 हजार रुपए पार कर दिए हैं. बुजुर्ग ने मामले की शिकायत सकरी थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इतनी बड़ी रकम के ठगी होने से रिटायर कर्मचारी भी काफी परेशान है.

सकरी थाना क्षेत्र के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहने वाले छेदी पटेल रक्षा विभाग में कार्यरत थे जो रिटायर हो चुके हैं. उन्हें 27 जुलाई को एक नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले ने अपना नाम नितिन कुमार बताया, उसने छेदी पटेल को लकी ड्रा में XUV गाड़ी जीतने की बात कही. साथ ही कहा कि अगर गाड़ी की कीमत जीतनी रकम चाहिए तो 3500 रुपए देने होंगे. रिटायर्ड कर्मचारी ने अपने खाते से 3500 रूपये ट्रांसफर कर दिया.

कॉल करने वाले ने ट्रांजेक्शन फेल होने की बात कहकर उनके इंटरनेट बैंकिंग का आईडी और पासवर्ड ले लिया. जिसके बाद उनके खाते से 14 लाख 50 हजार निकल लिए. जिसके बाद निकाले गए रकम वापसी के एवज में 75 हजार रुपये की मांग करने लगा. तब जाकर बुजुर्ग को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ. लेकिन उनके 14 लाख से भी ज्यादा पैसों पर आरोपी हाथ साफ कर चुके थे.

पढ़ें: दंतेवाड़ा : बहन के लिए भाई ने छोड़ा लाल आतंक का रास्ता, पुलिस के सामने किया सरेंडर

ऐसे कॉल से बचें

तकनीक से भरी इस दुनिया में अब आए दिन ऐसे मामले सामने आने लगे हैं. ऐसे में हमें इस तरह के कॉल से बचने की जरूरत है. लगातार हैकर और ठग सक्रियता से अपराध को अंजाम दे रहे हैं. किसी भी प्रकार के कॉल पर आप अपने खाते की जानकारी किसी से भी साझा न करें. बैंक और पुलिस विभाग भी समय-समय पर इस ओर जागरुकता अभियान चलाते रहते हैं. सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.

बिलासपुर: रक्षा विभाग से रिटायर हुआ कर्मचारी ठगी का शिकार हो गया. उसके खाते से आरोपियों ने लगभग 14 लाख 26 हजार रुपए पार कर दिए हैं. बुजुर्ग ने मामले की शिकायत सकरी थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इतनी बड़ी रकम के ठगी होने से रिटायर कर्मचारी भी काफी परेशान है.

सकरी थाना क्षेत्र के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहने वाले छेदी पटेल रक्षा विभाग में कार्यरत थे जो रिटायर हो चुके हैं. उन्हें 27 जुलाई को एक नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले ने अपना नाम नितिन कुमार बताया, उसने छेदी पटेल को लकी ड्रा में XUV गाड़ी जीतने की बात कही. साथ ही कहा कि अगर गाड़ी की कीमत जीतनी रकम चाहिए तो 3500 रुपए देने होंगे. रिटायर्ड कर्मचारी ने अपने खाते से 3500 रूपये ट्रांसफर कर दिया.

कॉल करने वाले ने ट्रांजेक्शन फेल होने की बात कहकर उनके इंटरनेट बैंकिंग का आईडी और पासवर्ड ले लिया. जिसके बाद उनके खाते से 14 लाख 50 हजार निकल लिए. जिसके बाद निकाले गए रकम वापसी के एवज में 75 हजार रुपये की मांग करने लगा. तब जाकर बुजुर्ग को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ. लेकिन उनके 14 लाख से भी ज्यादा पैसों पर आरोपी हाथ साफ कर चुके थे.

पढ़ें: दंतेवाड़ा : बहन के लिए भाई ने छोड़ा लाल आतंक का रास्ता, पुलिस के सामने किया सरेंडर

ऐसे कॉल से बचें

तकनीक से भरी इस दुनिया में अब आए दिन ऐसे मामले सामने आने लगे हैं. ऐसे में हमें इस तरह के कॉल से बचने की जरूरत है. लगातार हैकर और ठग सक्रियता से अपराध को अंजाम दे रहे हैं. किसी भी प्रकार के कॉल पर आप अपने खाते की जानकारी किसी से भी साझा न करें. बैंक और पुलिस विभाग भी समय-समय पर इस ओर जागरुकता अभियान चलाते रहते हैं. सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.