बिलासपुर: पुलिस ने अंतरराज्यीय ATM क्लोनिंग गिरोह चलाने वाले पांच सदस्यीय टीम को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. बता दें की सभी आरोपी बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं. वहीं के कई शहरों में यह गिरोह सक्रिय होकर अपने कामों को अंजाम देते थे.
बिलासपुर पुलिस ने आरोपियों से क्लोनिंग स्कीमर डिवाइस और ATM, लैपटॉप, मोबाइल, कार सहित कई खातों के डिटेल जब्त किए हैं. वहीं अलग-अलग जगहों से इन आरोपियों ने करीब दो करोड़ की ATM क्लोनिंग की थी.
बिलासपुर SP ने दी जानकारी
बिलासपुर SP प्रशांत अग्रवाल ने इस बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि देश के विभिन्न प्रदेश झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में ये गिरोह कई जगहों पर अपने काम को अंजाम दे चुका है.
प्लानिंग के तहत हुई कार्रवाई
वहीं बिलासपुर जिले में भी कुछ लोग ATM क्लोनिंग के शिकार हुए थे. जिसपर साइबर एक्सपर्ट की मदद से जांच की जा रही थी. इसी बीच एक्सपोर्ट को कई अहम सुराग मिले. इसके आधार पर बिलासपुर पुलिस ने प्लानिंग के साथ झारखंड और बिहार से इस गिरोह के 5 सदस्य ओंकार सिंह, संत कुमार सिंह, राकेश रंजन सिंह, राजीव रंजन सिंह, सूरज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़े: 'रेप इन इंडिया' टिप्पणी पर राहुल गांधी बोले- मैं इनसे कभी माफी नहीं मांगने वाला
वहीं पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने बताया कि वे लोग पूरे देश के कोने-कोने में घूम-घूम कर क्लोनिंग के माध्यम से इस घटना को अंजाम देते थे. वहीं यह भी बताया कि ATM कार्ड क्लोनिंग करने के लिए आरोपी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते थे.