ETV Bharat / state

बिलासपुर अपोलो अस्पताल आग की जांच के निर्देश - बिलासपुर के लिंगियाडीह स्थित अपोलो अस्पताल

बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के बेसमेंट के सेंट्रल एग्जास और लॉन्ड्री मशीन में आग लग गई. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस मामले में सीएमएचओ ने जांच का निर्देश दिया है.

fire in hospital
अस्पताल में लगी आग
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 1:07 PM IST

बिलासपुर अपोलो अस्पताल में लगी आग

बिलासपुर: बिलासपुर के लिंगियाडीह स्थित अपोलो अस्पताल में गुरुवार शाम अचानक आग लग गई. आग लगने से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. पूरे अस्पताल में धुंआ भर गया. अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत मरीजों को प्रभावित क्षेत्र से दूसरे जगह शिफ्ट किया . हालांकि बाद में एसडीआरएफ के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. मामले में सीएमएचओ ने जांच का निर्देश दिया है.

ऐसे लगी आग: अपोलो अस्पताल के बेसमेंट में अस्पताल के स्टाफ ने आग और धुआं निकलता देखा. जिसकी सूचना अस्पताल के फायर टीम को तुरंत दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाना शुरू किया. इस बीच एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया. तकरीबन दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

पूरा अस्पताल हुआ धुंआ-धुंआ: अस्पताल में आग लगने के कारण पूरे अस्पताल में धुंआ फैलने लगा. धुंआ फैलने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक बेसमेंट के सेंट्रल एग्जास और लॉन्ड्री मशीन में आग लगी थी. इस आग के धुंआ से अस्पताल का सेकेंड फ्लोर भर गया था. रेस्क्यू टीम ने 2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें: Naxalites Terror Narayanpur नक्सलियों ने ट्रक में आग लगाई, 'आमदई खदान रद्द करो' के बैनर लगाए

सीएमएचओ ने दिए जांच के निर्देश: घटना की सूचना मिलते ही सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अस्पताल में भर्ती सभी मरीज सुरक्षित बताए जा रहे हैं. शुरGआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. घटना को लेकर सीएमएचओ ने जांच के निर्देश दिए हैं.

बिलासपुर अपोलो अस्पताल में लगी आग

बिलासपुर: बिलासपुर के लिंगियाडीह स्थित अपोलो अस्पताल में गुरुवार शाम अचानक आग लग गई. आग लगने से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. पूरे अस्पताल में धुंआ भर गया. अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत मरीजों को प्रभावित क्षेत्र से दूसरे जगह शिफ्ट किया . हालांकि बाद में एसडीआरएफ के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. मामले में सीएमएचओ ने जांच का निर्देश दिया है.

ऐसे लगी आग: अपोलो अस्पताल के बेसमेंट में अस्पताल के स्टाफ ने आग और धुआं निकलता देखा. जिसकी सूचना अस्पताल के फायर टीम को तुरंत दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाना शुरू किया. इस बीच एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया. तकरीबन दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

पूरा अस्पताल हुआ धुंआ-धुंआ: अस्पताल में आग लगने के कारण पूरे अस्पताल में धुंआ फैलने लगा. धुंआ फैलने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक बेसमेंट के सेंट्रल एग्जास और लॉन्ड्री मशीन में आग लगी थी. इस आग के धुंआ से अस्पताल का सेकेंड फ्लोर भर गया था. रेस्क्यू टीम ने 2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें: Naxalites Terror Narayanpur नक्सलियों ने ट्रक में आग लगाई, 'आमदई खदान रद्द करो' के बैनर लगाए

सीएमएचओ ने दिए जांच के निर्देश: घटना की सूचना मिलते ही सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अस्पताल में भर्ती सभी मरीज सुरक्षित बताए जा रहे हैं. शुरGआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. घटना को लेकर सीएमएचओ ने जांच के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.