बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में अचानक मौसम का मिजाज बदला और जमकर बारिश के साथ ओले गिरे. तकरीबन आधा घंटा हुई बारिश और ओले से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. अचानक हुई बारिश से किसानों को खासा नुकसान हुआ है.
पढ़ें रायपुर: प्रदेश में एक बार फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज
तखतपुर इलाके में बारिश और ओले गिरने के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. खेतों में लगी सब्जियां खराब हो गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं बुजुर्गों ने बताया कि इलाके में 15-20 साल बाद ओले गिरे हैं, जिनका प्रभाव खपरैल घरों में ज्यादा देखने को मिला है.
![farmers problems facing due to increased rain and hailstorm in bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cgc-bls-takhatpur-jamkarbrsaolaaurpani-vis-spclpack-cgc10015_04052020171402_0405f_1588592642_752.jpg)