बिलासपुर : मेयर रामशरण यादव ने ETV भारत से बातचीत करते हुए बिलासपुर में कोरोना को लेकर निगम की तैयारी पर विस्तार से जानकारी दी. मेयर रामशरण यादव ने कहा कि पूरे निगम क्षेत्र खासकर रेलवे,पुराना बस स्टैंड क्षेत्र के बेघर लोगों को इन दिनों अलग से आश्रय दिया गया है, और उनतक खाना पहुंचाने का काम किया जा रहा है. मेयर ने कहा कि निगम क्षेत्र के पूरे 70 वार्डो में एक बार बड़ी गाड़ियों के माध्यम से सैनिटाइजिंग के काम को पूरा किया जा चुका है. अब छोटी गाड़ियों के माध्यम से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है.
मेयर ने जानकारी दी कि 'टीम लगातार लोगों के घर तक पहुंच रही है,और लोगों के परीक्षण में जुटी हुई है. साथ ही दो डॉक्टर फोन पर परामर्श देने को हमेशा तैयार रहते हैं. जिनके सजेशन पर लोगों तक दवाइयों की होम डिलेवरी की जा रही है'.
जनता से की अपील
खाने के 1400 पैकेट औसतन रोज लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं. अबतक 2 करोड़ के राशन का वितरण हो चुका है. बिलासपुर मेयर ने ETV भारत के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'इस वैश्विक संकट में सबसे जरूरी है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग के कायदों को अपनाएं और बेवजह घर से ना निकलें'.