ETV Bharat / state

मरवाही में हाथी का आंतक...दो दिन में 2 की मौत - Terror of elephants in Marwahi forest range

जीपीएम जिले के मरवाही वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक है. बीते दो दिन में हाथी के हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है.

elephant attack
हाथी हमला
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 10:50 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जीपीएम जिले के मरवाही वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है. यहां दो दिनों में हाथी के हमले में 2 लोगों को मौत हो चुकी है. एक ग्रामीण अब भी इलॉज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है.

यह भी पढ़ें: बोरवेल हादसे नहीं थम रहे, कब सीखेंगे सबक?

मरवाही में हाथियों का आंतक: दरअसल, बीते दो दिनों में मरवाही इलाके में 2 लोगों को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया है. जहां शनिवार मरवाही के मालाढांड गांव के ग्रामीण जब मनरेगा का काम करके वापस आ रहा था. तभी उनपर मध्यप्रदेश की सीमा से पहुंचे मनरेगा मजदूर पर हाथी ने हमला कर दिया. सहदेव गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

मरवाही के कटरा गांव के बाधाटोला में रहने वाला ग्रामीण रामधन मार्को अपने घर में था, तभी अचानक पहाड़ी की ओर से हाथी नीचे उतरा और रामधन के घर से धान निकाल रहा था. इसी दौरान रामधन और हाथी दोनों का आमना सामना हो गया. जिसके बाद घबराहट में रामधन वहां से भागने की कोशिश करने लगा. हाथी ने दौड़ा कर रामधन पर हमला कर दिया और पटक-पटक कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

हाथी की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत: आसपास के ग्रामीण ये वाकया देख घबरा गए. हाथी को भगाया गया. तब तक देर हो चुकी थी. बुरी तरह खून में लथपथ रामधन का शरीर देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. घटना की सूचना पर वन अमला और हाथी मित्र दल मौके पर पहुंच गया है. रिहायशी क्षेत्र के आसपास हाथी की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जीपीएम जिले के मरवाही वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है. यहां दो दिनों में हाथी के हमले में 2 लोगों को मौत हो चुकी है. एक ग्रामीण अब भी इलॉज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है.

यह भी पढ़ें: बोरवेल हादसे नहीं थम रहे, कब सीखेंगे सबक?

मरवाही में हाथियों का आंतक: दरअसल, बीते दो दिनों में मरवाही इलाके में 2 लोगों को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया है. जहां शनिवार मरवाही के मालाढांड गांव के ग्रामीण जब मनरेगा का काम करके वापस आ रहा था. तभी उनपर मध्यप्रदेश की सीमा से पहुंचे मनरेगा मजदूर पर हाथी ने हमला कर दिया. सहदेव गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

मरवाही के कटरा गांव के बाधाटोला में रहने वाला ग्रामीण रामधन मार्को अपने घर में था, तभी अचानक पहाड़ी की ओर से हाथी नीचे उतरा और रामधन के घर से धान निकाल रहा था. इसी दौरान रामधन और हाथी दोनों का आमना सामना हो गया. जिसके बाद घबराहट में रामधन वहां से भागने की कोशिश करने लगा. हाथी ने दौड़ा कर रामधन पर हमला कर दिया और पटक-पटक कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

हाथी की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत: आसपास के ग्रामीण ये वाकया देख घबरा गए. हाथी को भगाया गया. तब तक देर हो चुकी थी. बुरी तरह खून में लथपथ रामधन का शरीर देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. घटना की सूचना पर वन अमला और हाथी मित्र दल मौके पर पहुंच गया है. रिहायशी क्षेत्र के आसपास हाथी की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.