बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना पीड़ित एक और मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गया है. अब प्रदेश में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक महिला बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही थी, जिसे 2 अप्रैल को डिस्चार्ज कर दिया है. साथ ही कोरोना से संक्रमित लोगों के टेस्ट के प्रकरणों में तेजी आई है. बीते 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग ने 200 से अधिक टेस्ट किए हैं.
बिलासपुर के डॉक्टर्स के अनुसार एक और मरीज का फाइनल टेस्ट किया जा रहा है. टेस्ट में अगर फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आई, तो दूसरे मरीज को भी डिस्चार्ज किया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के दो मरीज ठीक हो चुके हैं.
एक और मरीज हो सकता है डिस्चार्ज
अब एक और मरीज भी ठीक हो गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने डॉक्टर्स का आभार जताते हुए कहा 'हम सभी खुश हैं और यह मौका भी ऐसा है. ठीक होने का सिलसिला लगातार जारी रहे. मैं यही कामना करता हूं. हमारी व्यवस्था हमारा स्व अनुशासन इतना बेहतर हो कि हम घर में रहने के नियम का पालन करना है. साथ ही कोविड-19 से सतर्क रहना है. डरना नहीं है'.