ETV Bharat / state

चकरभाठा एयरपोर्ट में व्यवस्था दुरुस्त करने संभागायुक्त ने दिए निर्देश - Civil aviation department

चकरभाठा एयरपोर्ट में हवाई सेवा की तैयारियों को लेकर संभागायुक्त संजय अलंग ने समीक्षा बैठक ली. उन्होंने विभिन्न विभागों को संबंधित कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं. मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है.

divisional-commissioner-Sanjay-alang
संभागायुक्त संजय अलंग ने समीक्षा बैठक ली
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 1:48 AM IST

बिलासपुर: संभागायुक्त संजय अलंग ने चकरभाठा एयरपोर्ट में हवाई सेवा की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में चकरभाठा एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स, कर्मचारियों के लिए भवन, बैरक, कार्यालय निर्माण की आवश्यकता और इसके लिए आवश्यक बजट की समीक्षा की गई है. वर्तमान में एयरपोर्ट में 50 से अधिक प्रशिक्षित सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता है. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

बता दें कि एयरपोर्ट पर आधारभूत संरचना और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए 15 फरवरी को एलायंस एयर कंपनी की टीम आएगी. नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने भी एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है. यात्रियों के लिए लाउंज, व्हीआईपी लाउंज, सुरक्षा जांच कक्ष, चाईल्ड केयर रूम सहित टर्मिनल के अन्य हिस्सों का जायजा लिया गया है.

बिलासपुर: इस साल भी नहीं पूरा हो सका हवाई सेवा का सपना

समीक्षा बैठक में चर्चा

  • संभागायुक्त संजय अलंग ने समीक्षा बैठक में टर्मिनल भवन में बिजली, वाटर कूलर और अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.
  • दिव्यांगों के लिए शौचालय निर्माण और आवश्यक साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
  • प्रशिक्षण के लिए शेड्यूल बनाने के निर्देश दिए हैं.
  • एयरपोर्ट की वार्षिक मेंटेनेंस के संबंध में टेंडर की जानकारी दी गई.
  • साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन को लेकर नगर पंचायत बोदरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए गए.
  • एयरपोर्ट में पानी की आपूर्ति के लिए बोर खनन को लेकर पीएचई विभाग को निर्देश दिए गए.

एयरपोर्ट में आने-जाने वाले यात्रियों और कर्मचारियों के लिए त्वरित चिकित्सा को लेकर भी अस्थाई रूप से एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी. जिसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने एयरपोर्ट में आवश्यक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों से बात की है.

बिलासपुर: संभागायुक्त संजय अलंग ने चकरभाठा एयरपोर्ट में हवाई सेवा की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में चकरभाठा एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स, कर्मचारियों के लिए भवन, बैरक, कार्यालय निर्माण की आवश्यकता और इसके लिए आवश्यक बजट की समीक्षा की गई है. वर्तमान में एयरपोर्ट में 50 से अधिक प्रशिक्षित सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता है. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

बता दें कि एयरपोर्ट पर आधारभूत संरचना और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए 15 फरवरी को एलायंस एयर कंपनी की टीम आएगी. नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने भी एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है. यात्रियों के लिए लाउंज, व्हीआईपी लाउंज, सुरक्षा जांच कक्ष, चाईल्ड केयर रूम सहित टर्मिनल के अन्य हिस्सों का जायजा लिया गया है.

बिलासपुर: इस साल भी नहीं पूरा हो सका हवाई सेवा का सपना

समीक्षा बैठक में चर्चा

  • संभागायुक्त संजय अलंग ने समीक्षा बैठक में टर्मिनल भवन में बिजली, वाटर कूलर और अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.
  • दिव्यांगों के लिए शौचालय निर्माण और आवश्यक साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
  • प्रशिक्षण के लिए शेड्यूल बनाने के निर्देश दिए हैं.
  • एयरपोर्ट की वार्षिक मेंटेनेंस के संबंध में टेंडर की जानकारी दी गई.
  • साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन को लेकर नगर पंचायत बोदरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए गए.
  • एयरपोर्ट में पानी की आपूर्ति के लिए बोर खनन को लेकर पीएचई विभाग को निर्देश दिए गए.

एयरपोर्ट में आने-जाने वाले यात्रियों और कर्मचारियों के लिए त्वरित चिकित्सा को लेकर भी अस्थाई रूप से एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी. जिसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने एयरपोर्ट में आवश्यक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों से बात की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.