बिलासपुर: बिलासपुर में नारोक्टिक्स विभाग ने एक आरोपी को पकड़ा है. जिसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इस खुलासे का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपी बिलासपुर के भूगोल बार के मालिकों पर गंभीर आरोप लगा रहा है. उसका कहना है कि इस बार में प्रतिबंधित नशे का सामान ग्राहकों को मुहैया कराया जा रहा है. उसने सीधे सीधे बार के मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस वीडियो को वायरल करने के मामले में पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
MDMA ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था आरोपी: 19 जून को चकरभाठा पुलिस ने मादक पदार्थ 4 ग्राम MDMA के साथ एक युवक को पकड़ा था. इस मामले में पुलिस ने भूगोल बार के मैनेजर 23 साल के योगेश द्विवेदी को पकड़ कर उसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत करवाई की थी. करवाई के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. अब इस मामले में शहर में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आरोपी योगेश कह रहा है कि वह नशे का सामान बार मालिकों के कहने पर बार में लाता था. वीडियो वायरल होने के बाद मामले में करवाई करने वाले एन्टी क्राइम एंड सायबर यूनिट और चकरभाठा पुलिस की करवाई पर सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मदिरा ने तो अच्छे-अच्छों को खराब किया है साहब, फिर सैंय्या कोतवाल ही काहे ना हो?
आरोपी ने बार मालिक पर लगाए गंभीर आरोप: बिलासपुर में MDMA ड्रग्स (मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन) की तस्करी में नारकोटिक्स सेल ने आरोपी योगेश द्विवेदी को गिरफ्तार किया धा. वह भूगोल बार में काम करता है. उसने बताया कि वह ग्राहकों को MDMA ड्रग्स मुहैय्या कराता है. उसने बताया कि नशे के समान को लाने और ग्राहकों को नशा करवाने के लिए उसे शराब और एक हजार रुपए मिलते थे. इस काम को बार मालिक भूगोल बार के वाशरूम में करवाये थे. पुलिस ने बार मालिकों के भूमिका की जांच की है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
ये भी पढ़ें: भूगोल बार विवाद: दोनों महिला अधिकारी को बिलासपुर से किया गया रिलीव, IG ने दिए जांच के आदेश
बिलासपुर पुलिस का बयान : बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने इस मामले में कहा कि "हमने भूगोल बार के मैनेजर के पकड़े जाने के बाद उसके बयान के आधार पर पुलिस ने बार मालिकों को बुलाकर पूछताछ की है और उनके इस मामले में भूमिका की जांच की गई थी. इस मामले में क्योंकि बार मैनेजर बार में नहीं बल्कि दूसरे जगह पकड़ा गया था और बार की जांच करने के बाद कुछ भी बरामद नहीं हुआ था, इसलिए बार मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस ने मामले की हर पहलू की जांच की है और जांच के बाद बार मालिकों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है".
क्या होता है एमडीएमए ड्रग्स: MDMA यानि मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन को ड्रग्स की भाषा में एक्सटेसी के तौर पर जाना जाता है. यह ड्रग्स उत्साहित करने, भ्रामक स्थिति पैदा करने, शक्ति और सुकून के साथ कई बीमारियां पैदा करता है. MDMA ड्रग्स सेलिब्रिटीज की हाई प्रोफाइल पार्टी में इस्तेमाल किया जाता है. हाल के दिनों में भारत और भारत के कई शहरों में इस ड्रग्स की तस्करी बढ़ी है. MDMA ड्रग्स को शॉर्ट में एमडी भी कहा जाता है.