बिलासपुर: दो दिन पहले शहर कांग्रेस कमेटी (City Congress Committee) के उपाध्यक्ष अकबर खान का एक वीडियो वायरल (Akbar Khan Video Viral) हुआ था. इस वीडियो में उनके द्वारा शहर विधायक पर अभद्र टिप्पणी करते हुए दिखाया गया था. इस मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस (Civil Line Police) ने शिकायत के बाद मामला किया है. इसके विरोध में अब दूसरा ग्रुप आ गया है और मामले की जांच की मांग एसपी बिलासपुर से की है.
अकबर खान-विधायक शैलेश पांडेय के मध्य है मामला
बिलासपुर में एक बार फिर विधायक और पर्यटन मंडल के अध्यक्ष के गुट के बीच राजनीति गर्म हो गई. राजनीतिक गलियारों में इसकी गूंज भी सुनाई देने लगी है. पिछले दिनों एक गुट के नेता और शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष अकबर खान का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे शहर विधायक शैलेश पांडेय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे थे. इस मामले को लेकर 1 दिन पहले विधायक समर्थक एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से मामले की जांच कर FIR की मांग की और कार्रवाई नहीं होने 1 नवंबर को चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी थी.
मामले के बीच तनातनी
वहीं अब इस मामले में दूसरे गुट के नेता भी खुलकर सामने आने लगे हैं और अकबर खान के पक्ष में खड़े हैं. दूसरे पक्ष के लोगों ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की संपूर्ण जांच की मांग की है. दूसरे पक्ष के नेताओं ने कहा कि थाना पब्लिक पैलेस है और कोई भी अपनी समस्या को लेकर वहां जा सकता है. इसके अलावा जो वीडियो वायरल हुआ है. उस सच्चाई की जांच होनी चाहिए, क्योंकि उसमें छेड़छाड़ की गई है.
एसपी को सौंपा ज्ञापन
इसके अलावा वीडियो बनाने वाले और इसे वायरल करने वाले की भी जांच होनी चाहिए. नेताओं ने कहा कि अकबर खान और शैलेश पांडेय दोनों एक ही पार्टी के हैं तो फिर कैसे अपने ही विधायक को कोई अभद्र टिप्पणी कर अपमानित कर सकता है. पूरे मामले की जांच के लिए नेताओं के दल ने एसपी को ज्ञापन भी दिया है.
शैलेश पांडेय और तैयब हुसैन के बीच विवाद
सरकार बनने के बाद से ही लगातार बिलासपुर में कांग्रेस के दो गुट के नेताओं में लगातार विवाद की स्थिति बनती रहती है. एक दूसरे के खिलाफ किसी भी हद तक जाने के लिए दोनों गुट के नेता तैयार रहते हैं. पिछले दिनों शैलेश पांडेय और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसैन के बीच भी विवाद हुआ था.
वायरल वीडियो में अभद्र टिप्पणी!
इसके पहले भी चुनाव के दौरान खिलाफ में चुनाव में काम करने की भी शिकायत शहर विधायक ने पार्टी फोरम में की थी. इसके अलावा लगातार दोनों गुट के कार्यकर्ता कहीं ना कहीं आपस में टकराते हैं और इस टकराव की स्थिति में विवाद बढ़ जाता है. अब हाल ही में हुए वायरल वीडियो में अभद्र टिप्पणी करने का मामला जोरों पर है. दोनों पार्टी के कार्यकर्ता इस मामले को भुनाने में लग गए हैं और एक दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आ रहे है.