ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोरोना वैक्सीन का हुआ ड्राई रन - बिलासपुर

बिलासपुर के गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. इसे लेकर जिले के तीनों विकासखंड के 1-1 केंद्र में 25- 25 लोगों पर ड्राई रन किया गया.

corona-vaccine-dry-run-in-gorella-pendra-marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोरोना वैक्सीन का हुआ ड्राई रन
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 5:42 PM IST

बिलासपुर: कोरोना महामारी से राहत दिलाने के लिए देश में जल्द ही कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसे लेकर राज्य के 7 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. इसके लिए नवगठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही को भी चयनित किया गया.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोरोना वैक्सीन का हुआ ड्राई रन

इसे लेकर जिले के तीनों विकासखंड के 1-1 केंद्र में 25- 25 लोगों पर ड्राई रन किया गया. इन तीन विकासखंडों में गौरेला के सेनेटोरियम, पेंड्रा के शासकीय कन्या शाला व मरवाही विकासखंड के धोबहर शामिल है. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी. सभी 25 लोगों को पहले ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनके मोबाइल पर एसएमएस भेज दिया गया था. मैसेज में विकासखंड की भी जानकारी दी गई थी. इसके साथ ही जब वो लोग केंद्र में पहुंचें तो हर व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित की गई.

प्रत्येक सेंटर पर 2 वैक्सीनेटर और 4 अन्य कर्मचारी किए गए नियुक्त

सभी 25 लोगों को आधार कार्ड या अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज लाना अनिवार्य था. पहचान के बाद ही सभी लोगों को डमी वैक्सीन लगाया गया. हालांकि, यह केवल ड्राई रन रहा, जिसके लिए कुछ ही स्वास्थ्यकर्मियों का चयन हुआ था. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक सेंटर पर 2 वैक्सीनेटर और 4 अन्य कर्मचारी नियुक्त किया था.

इमरजेंसी वार्ड की भी थी सुविधा

सभी केंद्रों में वेटिंग हॉल, टीकाकरण कक्ष और निगरानी कक्ष बनाया गया. साथ ही कोविड-19 के दिशा-निर्देश के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग किया जाना अनिवार्य किया गया था. इसके साथ ही वैक्सीनेशन के बाद अगर किसी भी व्यक्ति को रिएक्शन होता है, तो उसके लिए हॉस्पिटल में ही इमरजेंसी वार्ड बनाया गया.

बिलासपुर: कोरोना महामारी से राहत दिलाने के लिए देश में जल्द ही कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसे लेकर राज्य के 7 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. इसके लिए नवगठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही को भी चयनित किया गया.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोरोना वैक्सीन का हुआ ड्राई रन

इसे लेकर जिले के तीनों विकासखंड के 1-1 केंद्र में 25- 25 लोगों पर ड्राई रन किया गया. इन तीन विकासखंडों में गौरेला के सेनेटोरियम, पेंड्रा के शासकीय कन्या शाला व मरवाही विकासखंड के धोबहर शामिल है. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी. सभी 25 लोगों को पहले ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनके मोबाइल पर एसएमएस भेज दिया गया था. मैसेज में विकासखंड की भी जानकारी दी गई थी. इसके साथ ही जब वो लोग केंद्र में पहुंचें तो हर व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित की गई.

प्रत्येक सेंटर पर 2 वैक्सीनेटर और 4 अन्य कर्मचारी किए गए नियुक्त

सभी 25 लोगों को आधार कार्ड या अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज लाना अनिवार्य था. पहचान के बाद ही सभी लोगों को डमी वैक्सीन लगाया गया. हालांकि, यह केवल ड्राई रन रहा, जिसके लिए कुछ ही स्वास्थ्यकर्मियों का चयन हुआ था. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक सेंटर पर 2 वैक्सीनेटर और 4 अन्य कर्मचारी नियुक्त किया था.

इमरजेंसी वार्ड की भी थी सुविधा

सभी केंद्रों में वेटिंग हॉल, टीकाकरण कक्ष और निगरानी कक्ष बनाया गया. साथ ही कोविड-19 के दिशा-निर्देश के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग किया जाना अनिवार्य किया गया था. इसके साथ ही वैक्सीनेशन के बाद अगर किसी भी व्यक्ति को रिएक्शन होता है, तो उसके लिए हॉस्पिटल में ही इमरजेंसी वार्ड बनाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.