ETV Bharat / state

बिलासपुर में ढोल नगाड़ा बजाकर किया गया कोरोना वैक्सीन का स्वागत

बिलासपुर में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. लोगों में कोरोना टीका को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. सैकड़ों की संख्या में लोग कोरोना वैक्सीन का स्वागत करने पहुंचे थे. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मनोज सैमुअल ने इस दौरान वैक्सीनेशन के हालातों को लेकर ETV भारत से बातचीत की है.

corona-vaccine-arrived
कोरोना वैक्सीन का स्वागत
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 12:38 AM IST

बिलासपुर: 16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होना है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को वैक्सीन की पहली खेप पहुंची है. बिलासपुर में वैक्सीन की पहली खेप को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. सीएमएचओ कार्यालय परिसर में स्थित वैक्सीन स्टोर रूम में इसे सुरक्षित रखा गया है.

कोरोना वैक्सीन का स्वागत

15 तारीख तक इसे विभिन्न टीकाकरण सेंटरों में पहुंचा दिया जाएगा. ईटीवी भारत से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मनोज सैमुअल ने खास चर्चा की है. इस दौरान टीकाकरण के लक्ष्य, उसकी प्रक्रिया और सावधानियों को लेकर टीकाकरण अधिकारी ने जानकारी भी साझा की है. उन्होंने बताया है कि प्राथमिकता के आधार पर सफाई कर्मचारियों को सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी जिम्मेदारी

ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि वैक्सीन का पहला खेप हमारे पास पहुंच गया है. पूरे स्वास्थ्य अमले की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सबसे पहले टीकाकरण का लाभ प्राथमिकता के आधार पर सफाई कर्मचारियों को मिलेगा. जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि एक एक सेंटर पर एक दिन में 100 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

पढ़ें: 3940 कोरोना वैक्सीन पहुंची गरियाबंद, 16 से होगा टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग रखेगा निगरानी

अधिकारी ने बताया कि वैक्सीन जिसे भी लगाया जाएगा, उनकी प्रॉपर निगरानी भी की जाएगी. वैक्सीन लगाने के 30 मिनट बाद तक मौके पर ही निगरानी रखी जाएगी. इसके अलावा दूसरे डोज लगाने तक भी लाभार्थी को संपर्क में रखा जाएगा. उन्हें तमाम जिम्मेदार मेडिकल अधिकारियों का नम्बर भी दिया जाएगा. किसी भी विषम परिस्थितियों में वो जिम्मेदारों से संपर्क कर सकेंगे.

बिलासपुर को मिले 11480 डोज

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि लाभार्थी की संख्या 18 हजार से अधिक है. फिलहाल हमें 11480 डोज ही मिले हैं. आगे जरूरत के हिसाब से हमें डोज मिलेंगे. ऐसा आश्वासन दिया गया है. जिला टीकाकरण अधिकारी ने कहा कि आगामी 15 तारीख तक किसी भी स्थिति में वैक्सीन को चयनित केंद्रों तक पहुंचा दिया जाएगा. लाभार्थियों से हमारी अपील है कि वो वैक्सीनेशन के दौरान अपना आईडी प्रूफ अनिवार्य रूप से लाएं. कपड़ा ढीला पहनकर आएं और घर से हल्का डाइट लेकर चलें. वो चिन्तामुक्त होकर इस अवसर का लाभ उठाएं. किसी भी तरह के शंका और हिचकिचाहट के शिकार ना हों.

पढ़ें: कोविशील्ड वैक्सीन: 40 लाख स्टोरेज क्षमता के साथ तैयार है बस्तर

कोरोना वारियर्स के लिए पहला टीका

पहली खेप में 11480 वैक्सीन पहुंची है. पहली खेप में कोरोना वारियर्स को इसका लाभ मिलेगा. इस पूरे महाभियान में जिले में कुल 254 वैक्सिनेटर अपनी ड्यूटी देंगे. कुल 55 सेंटर में हरेक सेंटर में 6-6 स्टाफ ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे.सेंटर पर 102 और 108 की सेवा भी ली जाएगी. जिले में फिलहाल 25 कोल्डचेन सेंटर बनाये गए हैं. शुरुआती वैक्सिनेशन के लिए सिम्स, जिला अस्पताल समेत 6 केंद्रों का चयन किया गया है.

बिलासपुर: 16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होना है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को वैक्सीन की पहली खेप पहुंची है. बिलासपुर में वैक्सीन की पहली खेप को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. सीएमएचओ कार्यालय परिसर में स्थित वैक्सीन स्टोर रूम में इसे सुरक्षित रखा गया है.

कोरोना वैक्सीन का स्वागत

15 तारीख तक इसे विभिन्न टीकाकरण सेंटरों में पहुंचा दिया जाएगा. ईटीवी भारत से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मनोज सैमुअल ने खास चर्चा की है. इस दौरान टीकाकरण के लक्ष्य, उसकी प्रक्रिया और सावधानियों को लेकर टीकाकरण अधिकारी ने जानकारी भी साझा की है. उन्होंने बताया है कि प्राथमिकता के आधार पर सफाई कर्मचारियों को सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी जिम्मेदारी

ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि वैक्सीन का पहला खेप हमारे पास पहुंच गया है. पूरे स्वास्थ्य अमले की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सबसे पहले टीकाकरण का लाभ प्राथमिकता के आधार पर सफाई कर्मचारियों को मिलेगा. जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि एक एक सेंटर पर एक दिन में 100 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

पढ़ें: 3940 कोरोना वैक्सीन पहुंची गरियाबंद, 16 से होगा टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग रखेगा निगरानी

अधिकारी ने बताया कि वैक्सीन जिसे भी लगाया जाएगा, उनकी प्रॉपर निगरानी भी की जाएगी. वैक्सीन लगाने के 30 मिनट बाद तक मौके पर ही निगरानी रखी जाएगी. इसके अलावा दूसरे डोज लगाने तक भी लाभार्थी को संपर्क में रखा जाएगा. उन्हें तमाम जिम्मेदार मेडिकल अधिकारियों का नम्बर भी दिया जाएगा. किसी भी विषम परिस्थितियों में वो जिम्मेदारों से संपर्क कर सकेंगे.

बिलासपुर को मिले 11480 डोज

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि लाभार्थी की संख्या 18 हजार से अधिक है. फिलहाल हमें 11480 डोज ही मिले हैं. आगे जरूरत के हिसाब से हमें डोज मिलेंगे. ऐसा आश्वासन दिया गया है. जिला टीकाकरण अधिकारी ने कहा कि आगामी 15 तारीख तक किसी भी स्थिति में वैक्सीन को चयनित केंद्रों तक पहुंचा दिया जाएगा. लाभार्थियों से हमारी अपील है कि वो वैक्सीनेशन के दौरान अपना आईडी प्रूफ अनिवार्य रूप से लाएं. कपड़ा ढीला पहनकर आएं और घर से हल्का डाइट लेकर चलें. वो चिन्तामुक्त होकर इस अवसर का लाभ उठाएं. किसी भी तरह के शंका और हिचकिचाहट के शिकार ना हों.

पढ़ें: कोविशील्ड वैक्सीन: 40 लाख स्टोरेज क्षमता के साथ तैयार है बस्तर

कोरोना वारियर्स के लिए पहला टीका

पहली खेप में 11480 वैक्सीन पहुंची है. पहली खेप में कोरोना वारियर्स को इसका लाभ मिलेगा. इस पूरे महाभियान में जिले में कुल 254 वैक्सिनेटर अपनी ड्यूटी देंगे. कुल 55 सेंटर में हरेक सेंटर में 6-6 स्टाफ ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे.सेंटर पर 102 और 108 की सेवा भी ली जाएगी. जिले में फिलहाल 25 कोल्डचेन सेंटर बनाये गए हैं. शुरुआती वैक्सिनेशन के लिए सिम्स, जिला अस्पताल समेत 6 केंद्रों का चयन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.