ETV Bharat / state

Gaurela Pendra Marwahi: कोरोना संक्रमण ने फिर बढ़ायी चिंता, प्रशासन की लोगों से सतर्क रहने की अपील - Corona new variant Omicron

छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही (Gaurela Pendra Marwahi) जिले में कोरोना की बढ़ती संख्या (Corona infection again raised ) प्रशासन की चिंता बढ़ा रही है. बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या के बीच कलेक्टर ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की (Collector appeal people ) है.

Corona infection again raised concern
कोरोना संक्रमण ने फिर बढ़ायी चिंता
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 5:15 PM IST

बिलासपुरः देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Corona new variant Omicron) की दस्तक हो चुकी है. कोरोना के तीसरी लहर के आने के संकेत के साथ ही गौरेला पेंड्रा मरवाही (Gaurela Pendra Marwahi) जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़त (Corona infection again raised ) देखने को मिल रही है. बीते दो दिनों में जिले में 6 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जिसमें दो संक्रमित स्कूली छात्र-छात्राएं और मरवाही जनपद पंचायत के दो कंप्यूटर ऑपरेटर सहित एक निजी स्कूल के संचालक और उनकी पत्नी हैं. संक्रमित पाए जाने वाले एकलव्य आवासीय विद्यालय लाटा के छात्रावास में प्रशासन का कंपोजिट बिल्डिंग संचालित है.

कलेक्टर की लोगों से सतर्क रहने की अपील

प्रशासन जमीनी तैयारी में जुटी

छात्रावास सहित कंपोजिट बिल्डिंग जिसमें प्रशासन के 42 विभाग संचालित है, उसे भी प्रशासन ने सील कर दिया है. संक्रमितों की संख्या ना बढ़े इसे देखते हुए प्रशासन अपनी जमीनी तैयारी में जुट गया है. कम्युनिटी स्प्रेड की संभावना को रोकने कदम उठा रहा है.वहीं, जिला कलेक्टर ने लोगों से सतर्क रहने की अपील (Collector appeal people) के साथ-साथ कोरोना प्रोटोकॉल के पालन (following corona protocol) का भी निर्देश दिया है.

गंभीरता, पारदर्शिता से हो जवानों को आवास आवंटन का काम : सीएम भूपेश बघेल

लगातार बढ़ रही रफ्तार

दरअसल गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती सी दिख रही है. सर्दी-खांसी की शिकायत पर मरवाही जनपद पंचायत के मनरेगा शाखा में पदस्थ दो कंप्यूटर ऑपरेटरों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया तो दोनों की कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आयी. जिसके बाद जनपद पंचायत कार्यालय को आगामी आदेश तक के लिए बन्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पेण्ड्रा में संचालित निजी स्कूल संचालक और उनकी पत्नी पिछले दो दिन पहले दिल्ली से गौरेला पहुंचे थे. स्वास्थ्य ठीक न होने पर निजी स्वास्थ्य केंद्र से अपनी कोरोना जांच कराई.

प्रशासन की बढ़ी चिंता

जांच कराने पर दोनों पति-पत्नी संक्रमित पाए गए. फिलहाल दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन के लिए चिंता की बात है कि जो दोनों छात्र संक्रमित पाए गए हैं. उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. दोनों ग्रामीण इलाकों से है, जिससे प्रशासन सकते में है.

कोरोना गाइडलाइन के सख्त पालन का निर्देश

फिलहाल दोनों छात्र छात्राओं की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. पूरे छात्रावास एवं छात्रावास में संचालित जिला संयुक्त कार्यालय कम्पोजिट बिल्डिंग को सील कर दिया गया है एवं छात्रावास के सभी छात्रों सहित विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों की जांच वृहद पैमाने पर की जा रही है. संक्रमितों के सामने आने के बाद स्वास्थ विभाग अपनी जमीनी तैयारियों में जुट गया है, तो प्रशासन भी कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने जनता से अपील कर रहा है.

बिलासपुरः देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Corona new variant Omicron) की दस्तक हो चुकी है. कोरोना के तीसरी लहर के आने के संकेत के साथ ही गौरेला पेंड्रा मरवाही (Gaurela Pendra Marwahi) जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़त (Corona infection again raised ) देखने को मिल रही है. बीते दो दिनों में जिले में 6 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जिसमें दो संक्रमित स्कूली छात्र-छात्राएं और मरवाही जनपद पंचायत के दो कंप्यूटर ऑपरेटर सहित एक निजी स्कूल के संचालक और उनकी पत्नी हैं. संक्रमित पाए जाने वाले एकलव्य आवासीय विद्यालय लाटा के छात्रावास में प्रशासन का कंपोजिट बिल्डिंग संचालित है.

कलेक्टर की लोगों से सतर्क रहने की अपील

प्रशासन जमीनी तैयारी में जुटी

छात्रावास सहित कंपोजिट बिल्डिंग जिसमें प्रशासन के 42 विभाग संचालित है, उसे भी प्रशासन ने सील कर दिया है. संक्रमितों की संख्या ना बढ़े इसे देखते हुए प्रशासन अपनी जमीनी तैयारी में जुट गया है. कम्युनिटी स्प्रेड की संभावना को रोकने कदम उठा रहा है.वहीं, जिला कलेक्टर ने लोगों से सतर्क रहने की अपील (Collector appeal people) के साथ-साथ कोरोना प्रोटोकॉल के पालन (following corona protocol) का भी निर्देश दिया है.

गंभीरता, पारदर्शिता से हो जवानों को आवास आवंटन का काम : सीएम भूपेश बघेल

लगातार बढ़ रही रफ्तार

दरअसल गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती सी दिख रही है. सर्दी-खांसी की शिकायत पर मरवाही जनपद पंचायत के मनरेगा शाखा में पदस्थ दो कंप्यूटर ऑपरेटरों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया तो दोनों की कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आयी. जिसके बाद जनपद पंचायत कार्यालय को आगामी आदेश तक के लिए बन्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पेण्ड्रा में संचालित निजी स्कूल संचालक और उनकी पत्नी पिछले दो दिन पहले दिल्ली से गौरेला पहुंचे थे. स्वास्थ्य ठीक न होने पर निजी स्वास्थ्य केंद्र से अपनी कोरोना जांच कराई.

प्रशासन की बढ़ी चिंता

जांच कराने पर दोनों पति-पत्नी संक्रमित पाए गए. फिलहाल दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन के लिए चिंता की बात है कि जो दोनों छात्र संक्रमित पाए गए हैं. उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. दोनों ग्रामीण इलाकों से है, जिससे प्रशासन सकते में है.

कोरोना गाइडलाइन के सख्त पालन का निर्देश

फिलहाल दोनों छात्र छात्राओं की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. पूरे छात्रावास एवं छात्रावास में संचालित जिला संयुक्त कार्यालय कम्पोजिट बिल्डिंग को सील कर दिया गया है एवं छात्रावास के सभी छात्रों सहित विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों की जांच वृहद पैमाने पर की जा रही है. संक्रमितों के सामने आने के बाद स्वास्थ विभाग अपनी जमीनी तैयारियों में जुट गया है, तो प्रशासन भी कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने जनता से अपील कर रहा है.

Last Updated : Dec 4, 2021, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.