गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Chhattisgarh Pradesh Congress Committee) के आह्वान पर आज पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के बाहर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता देश भर में लगातार बढ़ रही महंगाई और दिनों दिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस की कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ हर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के बाहर प्रदर्शन करते नजर आए. जिला कांग्रेस कार्यालय में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश महासचिव उत्तम वासुदेव (Chhattisgarh Congress state general secretary Uttam Vasudev) और धमतरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता (Dhamtari Congress District President Manoj Gupta) भी धरने पर बैठे. सभी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कार्यकर्ताओं ने घरों में दिया धरना
दरअसल प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया. कमरतोड़ महंगाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पेण्ड्रा के जिला कांग्रेस कार्यालय में धरना दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में धरना दिया. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस का प्रदर्शन, 'बहुत हुई महंगाई की मार, अब बस करो मोदी सरकार'
मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लॉकडाउन के कारण कांग्रेस जगह-जगह घरों के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार को विफल सरकार बताया है. नेताओं ने बताया कि कोरोना काल के कारण और जिले में लॉकडाउन होने के कारण आज का सांकेतिक प्रदर्शन कोविड नियमों के पालन के तहत किया.