ETV Bharat / state

कलेक्टर डोमन सिंह ने यातायात नियमों का पालन करने वालों का किया सम्मान

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 10:06 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कलेक्टर डोमन सिंह ने आज कुछ अलग ही अंदाज में यातायात नियमों का पालन करने वाले दोपहिया वाहन चालकों का सम्मान किया. साथ ही सभी लोगों को यातायात नियमों का महत्व बताते हुए उन्हें पालन करने की अपील भी की.

honored people following traffic rules
यातायात नियमों का पालन करने पर सम्मान

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : कलेक्टर डोमन सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सामने मेन रोड पर यातायात के नियमों का पालन करने वाले लोगों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की.

कलेक्टर द्वारा सम्मानित किए जाने पर शिक्षक और निजी कम्पनी के फाइनेंस अधिकारी लक्ष्मी नारायण संत ने ख़ुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस पहल से लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आएघी. कलेक्टर के हाथों सम्मान पाकर लोग काफी खुश हुए.

यातायात नियमों का पालन करने की अपील

कलेक्टर ने कहा कि यातायात के नियम वाहन चलाने वालों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं. यातायात के नियमों का उल्लंघन होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं होती हैं. इनकी अनदेखी न करें. दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात के नियमों का पालन जरूर करें. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें. यातायात संकेतकों का ध्यान रखें. कलेक्टर ने जिले के निवासियों को खुद यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी है.

शासकीय कर्मचारियों को नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश

कलेक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठकों में भी सभी विभाग प्रमुखों को हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वाले अपने जूनियर कर्मचारियों को सम्मानित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जिले के अधिकारी और कर्मचारी खुद यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें और दूसरों के लिए उदाहरण बने. यातायात नियमों का पालन करने वाले युवाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करने के लिए कहा है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : कलेक्टर डोमन सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सामने मेन रोड पर यातायात के नियमों का पालन करने वाले लोगों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की.

कलेक्टर द्वारा सम्मानित किए जाने पर शिक्षक और निजी कम्पनी के फाइनेंस अधिकारी लक्ष्मी नारायण संत ने ख़ुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस पहल से लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आएघी. कलेक्टर के हाथों सम्मान पाकर लोग काफी खुश हुए.

यातायात नियमों का पालन करने की अपील

कलेक्टर ने कहा कि यातायात के नियम वाहन चलाने वालों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं. यातायात के नियमों का उल्लंघन होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं होती हैं. इनकी अनदेखी न करें. दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात के नियमों का पालन जरूर करें. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें. यातायात संकेतकों का ध्यान रखें. कलेक्टर ने जिले के निवासियों को खुद यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी है.

शासकीय कर्मचारियों को नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश

कलेक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठकों में भी सभी विभाग प्रमुखों को हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वाले अपने जूनियर कर्मचारियों को सम्मानित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जिले के अधिकारी और कर्मचारी खुद यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें और दूसरों के लिए उदाहरण बने. यातायात नियमों का पालन करने वाले युवाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करने के लिए कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.