गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही उपचुनाव के अंतिम दौर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मरवाही विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सभाएं करेंगे. कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार 3 दिनों में 7 सभाएं लेंगे. दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मरवाही उपचुनाव के मद्देनजर 29, 30 और 31 अक्टूबर तक मरवाही क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के केके ध्रुव के पक्ष में ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे.
29 अक्टूबर को पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव भी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में एक ही दिन में तीन सभाएं करेंगे, तो इधर भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ सरोज पांडेय भी मरवाही में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 अक्टूबर को मरवाही ब्लॉक के डोंगरिया में दोपहर 12 बजे से 1 बजे, पेंड्रा ब्लॉक के कोड़गार में दोपहर 1:30 से 2:30 बजे और गौरेला ब्लॉक के जोगीसार में दोपहर 3 से 4 बजे के बीच आमसभा को संबोधित करेंगे.
पढ़ें-मरवाही उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने झोंकी ताकत, लगातार नेताओं की चुनावी सभा जारी
29 अक्टूबर को मरवाही में चुनावी दौरे के बाद सीएम अमरकंटक रवाना होंगे. रात्रि में विश्राम के बाद सीएम बघेल मध्यप्रदेश के अनूपपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे. सीएम बघेल अनूपपुर में दोपहर 12 से 1 बजे के बीच सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 30 अक्टूबर को दोपहर में गौरेला ब्लॉक के बस्तीबगरा में दोपहर 1.30 से 2.30 बजे के बीच चुनावी सभा में मौजूद रहेंगे. इसके बाद मरवाही ब्लॉक के लोहारी में दोपहर 3 से 4 बजे के बीच आमसभा को संबोधित करने के बाद सीएम बघेल मनेन्द्रगढ़ के लिए रवाना होंगे.
आमसभा को सीएम करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 31 अक्टूबर को मरवाही ब्लॉक के दानीकुण्ड में दोपहर 12 से 1 बजे के बीच मिडिल स्कूल मैदान में आमसभा करेंगे. 1.30 से 3.30 बजे के बीच पेन्ड्रा ब्लॉक के नवागांव स्थित हाईस्कूल मैदान में सीएम विशाल आमसभा को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के बाद सीएम रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
उपचुनाव के लिए कुछ ही दिन शेष
कांग्रेस की स्टार प्रचारक के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव मरवाही क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में लगातार प्रचार करेंगे. मरवाही विधानसभा सीट उपचुनाव में सप्ताह भर का ही समय रह गया है और अब स्टार प्रचारक मरवाही क्षेत्र में पहुंचकर ताबड़तोड़ सभाएं करेंगे और जनता को रिझाने की कोशिश करेंगे.
उपचुनाव रणभूमि से बाहर JCCJ
3 दिनों तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मरवाही के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 7 चुनावी सभाएं लेकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे. मरवाही में अब सीधे भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला होने जा रहा है क्योंकि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) पार्टी अब मरवाही उपचुनाव से बाहर हो चुकी है, जिसके कारण अब अंतिम दौर पर दोनों ही पार्टी मरवाही क्षेत्र में पूरी ताकत झोंकने वाले हैं.
पढ़ें- अमित जोगी का राज्य सरकार पर निशाना, कहा- मां को मिल रहे जनसमर्थन से घबराई है कांग्रेस
मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'प्रदेश के कोने-कोने से पधारे हजारों कांग्रेसी कोरोना की वैक्सीन लगाकर आए हैं कि केवल जोगी परिवार के घूमने से ही कोरोना फैलेगा'.
जोगी परिवार और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के मरवाही जाने पर कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं करने का आरोप लगा है. इस संबंध में जोगी परिवार को पत्र जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है.