बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को अचानक शहर के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि यह बिल किसान और गरीबों का हक मारने लाया गया है. दूसरी ओर मरवाही को कांग्रेस की सीट बताते हुए जीत के प्रति उन्होंने आश्वस्त किया.
मरवाही में उपचुनाव की घोषणा के बाद उनके एकाएक बिलासपुर दौरे ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. इस बीच उन्होंने शहर के नवनियुक्त एल्डरमैन और पार्षदों से भी मुलाकात की. इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बंद कमरे में राजनीतिक हालात की जानकारी ली. सीएम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्र की कृषि बिल पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया.
पढ़ें- अंबिकापुर: नियम का उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई, नगर निगम ने वसूला जुर्माना
सीएम ने कहा, ये बिल किसानों और गरीबों को मारने वाला है. मोदी सरकार किसानों और गरीबों की हक को मारना चाहती है. मोदी सरकार किसानों के उपज पर MSP खत्म करना चाह रही है, वहीं गरीबों को मिलने वाले चावल को भी रोकना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे, इस बिल का विरोध करेंगे. उन्होंने मरवाही उपचुनाव को लेकर कहा कि मरवाही विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रहा है, क्षेत्र के हर मोर्चे पर कांग्रेस को समर्थन मिल रहा है.
बुजुर्गों के लिए यह दिन खास, कोरोना महामारी में रखें उनका भी ख्याल
इस चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है. पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होगा. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश में पहला राज्य होगा, जहां ये कानून लागू किया जाएगा. वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा की कार्यकारिणी में केवल रमन सिंह ही बचे हैं. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने 2 अक्टूबर को राज्यभर में वनअधिकार पट्टे वितरण करने की घोषणा भी की.