अमरकंटक : भूपेश बघेल अमरकंटक प्रवास के दौरान नर्मदा दर्शन के बाद सीधे सर्किट हाउस से रामघाट पहुंचे. जहां पर उन्होंने नर्मदा स्नान भी किया. सीएम बघेल स्नान के बाद छत्तीसगढ़ के गौरेला गुरुकुल स्थित हेलीपेड से रतनपुर के लिए रवाना हो गए.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मां नर्मदा उद्गम मंदिर अमरकंटक में मां नर्मदा के दर्शन और पूजन कर क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की. सीएम बघेल ने नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर में स्थित रूद्रमंदिर में रुद्राभिषेक भी किया.
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सीएम भूपेश बघेल को मां नर्मदा उद्गम मंदिर ट्रस्ट का पैकेज किया हुआ नर्मदा उद्गम जल, भोग और महाप्रसाद भेंट किया. सीएम बघेल ने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना भी की.
सीएम ने दी होली की शुभकामनाएं
सीएम बघेल ने अनूपपुर सहित मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. इस दौरान विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, डीआईजी शहडोल रेंज पीएस उइके, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा मौजूद रहे.